नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप Bihar News: सृजन घोटाले में खजाना लूटने वाले को मिली सजा...4.50 करोड़ की अवैध निकासी मामले में भ्रष्ट 'अफसर' पर नीतीश सरकार का ‘बड़ा वार’ जमुई SP के हाथ जोड़ने और फूल देने का भी नहीं हुआ असर, सघन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से वसूला गया 3.08 लाख जुर्माना समर्थक ने तेज प्रताप पर लगाया पिटाई का आरोप, कहा..सुबोध राय-सत्येंद्र राय और भुट्टू को गाली देने का बनाया गया दबाव धमकी मिलने के बाद पवन सिंह ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी थी जान से मारने की चेतावनी बक्सर में एथनॉल प्लांट में सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, कर्मचारियों ने रखी अपनी समस्याएं
08-Dec-2025 05:38 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े बिल्डर से पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी से गैंगस्टर बने कुख्यात लाली सिंह उर्फ वेद निधि पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. इस संबंध में पटना के रूपसपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
पटना के बड़े बिल्डर अनुपम कुमार ने रूपसपुर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि उनसे लाली सिंह उर्फ वेद निधि नाम के अपराधी ने 5 करोड़ रूपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर दो दिनों के भीतर मर्डर कर देने की धमकी भी दी गयी है.
बिल्डर अनुपम कुमार को मिली धमकी
रूपसपुर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बिल्डर अनुपम कुमार ने कहा है कि 4 दिसंबर 2025 की रात 8:10 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. नाम पूछने पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम लाली सिंह उर्फ वेद निधि बताया.
दीपक महतो जैसा हाल कर देंगे
अनुपम कुमार ने एफआईआर में लिखा है कि कॉल करने वाले ने मुझसे पूछा कि कि क्या तुम विवेक उर्फ छोटू, से रुपसपुर नहर पर कोई जमीन खरीद रहे हो. जब मैंने बताया कि हाँ खरीद रहा हूं और कल उसकी रजिस्ट्री है, तो उसने मुझसे 5 करोड़ रुपये रंगदारी मांगी। जब मैंने स्पष्ट मना कर दिया, तो उसने कहा कि जैसे दीपक महतो का दीघा में उसके दरवाजे पर मैंने हत्या करवा दी थी, ठीक वैसे ही तुम्हारा और विवेक कुमार का भी हत्या करवा देंगे। कॉल करने वाले ने कहा कि इसे सिर्फ धमकी नहीं समझना, अगर चाहें तो मेरा आपराधिक इतिहास पता कर लो।
मैं खुद पुलिसवाला था
अनुपम कुमार ने कहा कि जब मैंने उससे कहा कि आपकी शिकायत पुलिस में करूंगा, तो उसने कहा कि मैं खुद एक पुलिस वाला था। फिर उसने कहा कि जमीन खरीदने से पहले या तो 5 करोड़ रुपये दे दो या आधी जमीन मेरे नाम पर रजिस्ट्री करा दो नहीं तो मैं फिर से तुम्हें बता रहा हूं कि 2 दिन के अंदर तुम्हारा और विवेक कुमार का हत्या करवा दूँगा।
पुलिसकर्मी से बना अपराधी
कुख्यात लाली सिंह उर्फ वेद निधि पहले बिहार पुलिस का जवान हुआ करता था. वह बिहार पुलिस मेंस एसोसियेशन का पदाधिकारी भी बन गया था. वेद निधि पर पुलिस की वर्दी में कई जगहों पर लूटपाट करने के आरोप लगे. इसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. उसका नाम पटना के दानापुर में बहुचर्चित दीपक महतो हत्याकांड में भी आया था.