ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, लड़की के घर मिली दोनों की लाश Bihar Crime News: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, लड़की के घर मिली दोनों की लाश मुजफ्फरपुर में बच्चा चोर गिरोह का खुलासा: 6 आरोपी गिरफ्तार, बच्चे को किया गया बरामद Bihar News: बिहार की जेलों में और टाइट होगी सुरक्षा, 155 करोड़ की लागत 9 हजार से अधिक CCTV लगेंगे Bihar News: बिहार की जेलों में और टाइट होगी सुरक्षा, 155 करोड़ की लागत 9 हजार से अधिक CCTV लगेंगे Bihar News: परिवहन विभाग के कार्यों की हुई विस्तृत समीक्षा, सचिव ने जारी किए जरूरी निर्देश Bihar News: परिवहन विभाग के कार्यों की हुई विस्तृत समीक्षा, सचिव ने जारी किए जरूरी निर्देश Winter Session of Parliament: आबादी 14.2 प्रतिशत फिर भी मुसलमान अल्पसंख्यक क्यों? बिहार के बीजेपी सांसद ने शीतकालीन सत्र में पूछा सवाल Winter Session of Parliament: आबादी 14.2 प्रतिशत फिर भी मुसलमान अल्पसंख्यक क्यों? बिहार के बीजेपी सांसद ने शीतकालीन सत्र में पूछा सवाल Ara accident : ओवर ब्रिज पर बाइक-ऑटो की टक्कर में युवक की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल

शराबबंदी वाले राज्य में क्यों मिल रही शराब? बिहार के नवादा जिले में बड़ी खेप बरामद

नवादा में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए NH-20 पर तीन LPG गैस टैंकरों से 211.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की। शराब केबिन में छिपाई गई थी। मौके से तीनों ड्राइवर गिरफ्तार किए गए हैं और टैंकरों को रजौली चेकपोस्ट में सुरक्षित रखा गया है।

बिहार

02-Dec-2025 04:37 PM

By First Bihar

NAWADA: 9 साल से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इस कानून को लागू करने से जहां सरकार को एक ओर करोड़ों रूपये के राजस्व की हानि हो रही है तो वही शराब के धंधेबाज मालामाल हो गये हैं। इस धंधे में इतना पैसा है कि जेल से आने के बाद धंधेबाज फिर इसी धंधे में जुट जाता है और फिर खूब पैसा कमाने में लग जाता है। ऐसा लगता है कि धंधबाजों और तस्करों ने हम नहीं सुधरेंगे की कसम खा रखी है। यही कारण है कि आए दिन पकड़े जाने के बावजूद फिर से वो शराब बेचने में लग जाते हैं। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से आ रही है, जहां उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 


जहां 3 LPG गैस टैंकरों से 211.5 लीटर विदेशी शराब बरामद पुलिस ने बरामद किया है। यह कार्रवाई NH-20 पर माखर के पास की गई है। जहां तीनों टैंकरों के केबिन में छिपाकर शराब ले जाई जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ने तीनों गैस टैंकर के ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम को देर रात यह सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से तीन LPG टैंकर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर NL01AA3054, NL01AQ3460 और NL01AA3056 है। तीनों गाड़ी नवादा की ओर आ रहा था जिसे रुकवाया गया जिसके केबिन से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया। 


जो केबिन में छिपाकर रखा गया था। पहले टैंकर (NL01AA3054) के केबिन से 9 कार्टूनों में 750 ML की 108 बोतलें जिसकी कुल मात्रा 81 लीटर है। वही दूसरे टैंकर (NL01AQ3460) की केबिन से 750 ML की 36 बोतलें और 375 ML की 96 बोतलें बरामद की गयी जिसकी कुल मात्रा 67.5 लीटर है। तीसरे टैंकर (NL01AA3056) से 7 पेटियों में 750 ML की 84 बोतलें मिलीं है जिसका कुल मात्रा 63 लीटर है।


 इस तरह तीनों टैंकरों से कुल 336 बोतलें यानी 211.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। टैंकरों में गैस भी भरी हुई थी, जबकि शराब पूरी तरह केबिन में छिपाकर रखी गई थी। गिरफ्तार चालकों की पहचान अवधेश कुमार, रविंद्र रविदास और संतोष कुमार के रूप में हुई है। सभी नवादा जिले के रहने वाले हैं।


पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब नवादा बाईपास पर रहने वाले सोनू कुमार महतो (ग्राम देदौर, थाना मुफस्सिल) तक पहुंचाई जानी थी। पुलिस ने तीनों गैस टैंकरों को जब्त कर लिया है और उन्हें रजौली चेकपोस्ट पर सुरक्षित रखवा दिया गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है।