अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
31-Mar-2025 09:23 PM
By First Bihar
JAMUI CRIME: बिहार के जमुई जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां चाचा और चचेरे भाईयों ने मिलकर नाबालिग लड़की की हत्या कर दी और शव को 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को गड्ढे से निकाला। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सोमवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के सोनदीपी दिग्घी गांव के बीच बहियार से पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कर शव बरामद किया। शव की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के सोनदीपी निवासी भागीरथ यादव की पुत्री 14 वर्षीया नन्हकी कुमारी के रुप में हुई है।
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि बीते शुक्रवार को मृतका के माता-पिता मवेशी चराने के लिए बहियार गए हुए थे। इसी दौरान मृतका के चाचा बीरबल यादव और उसके परिजनों ने मिलकर नन्हकी की हत्या कर दी। रोजाना की तरह जब नन्हकी अपने माता-पिता के लिए नाश्ता लेकर बहियार नहीं पहुंची तब उसकी मां वापस घर लौट गयी। घर आने पर देखा कि बेटी का शव लटका हुआ है। पूछने पर उसके चाचा ने बताया कि बिजली के करंट से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका की दोनों शादीशुदा बहन मायके पहुंची। एक बहन ने कहा कि उसके चाचा बीरवल यादव और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना देने से मना करते हुए कहा कि सूचना देने पर सब लोग फंस जाओगे। चाचा की बात से डरकर देर रात मृतका के परिजन नदी के आगे बहियार मे चले गए। परिजनों ने शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया और चिता सजाकर भाई से मुखाग्नि दिला दी।
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे ने बताया कि सोमवार को पुलिस को बहियार में उक्त लड़की के जमीन में दफनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में मोहनपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे व जमुई पुलिस उक्त बहियार में गई। जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन और अंचलाधिकारी रविकांत की मौजूदगी मे जेसीबी से 10 फीट गहरे गड्ढे की खुदाई कराई गयी तब लड़की की लाश बरामद हुआ। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया। इधर शव बरामद होने की खबर मिलते ही आरोपी चाचा और चचेरे भाई व अन्य परिजन घर छोड़कर फरार हो गये।
मृतक की बहन ने बताया कि उसके चाचा बीरबल यादव की शादी शुदाबेटी बेबी देवी की मौत 6 महीने पहले हो गई थी। बेटी की मौत के बाद चाचा बीरबल अपने 50 साल के दामाद ओमकार यादव से मेरी छोटी बहन नन्हकी से कराने के लिए हम सभी पर लगातार दबाव बना रहे थे। लेकिन मृतक के नाबालिग होने और उम्र के लिहाज से दामाद के साथ बेमेल होने के कारण हमलोगों ने ऐसी शादी करने से मना कर दिया। शादी करने से मना करना हमारे चाचा बीरबल यादव और चचेरे भाइयों को रास नही आया। इसके अलावे हमारे पिता का चाचा के साथ जमीन विवाद भी चल रहा है। चाचा अपने दामाद से शादी इसलिए कराना चाहते थे कि उनको लगता था कि शादी होने के बाद जमीन उसके नाम हो जाएगी। हमारे घर में इस शादी का सभी ने विरोध किया था।
वही मृतका के पिता भागीरथ यादव ने बताया कि मेरे बेटी का मर्डर हुआ है। मेरे भाई ने यह कदम उठाया है ऐसा मुझे शक है। मेरा भाई अपने दामाद से मेरी बेटी का शादी करना चाहता था। हम शादी को तैयार नहीं हुए तब कहा कि ना बेटी रहेगी ना जमीन रहेगा। मैंने शादी से साफ मना कर दिया था। इसीलिए उसने मेरी बेटी को जान से मार दिया। बेटी की लाश को भी भाई ने ही दफनाया है। मैं दफनाने के लिए नहीं गया था। मृतक की बहन के अनुसार उसकी बहन की हत्या में उसके चाचा बीरबल यादव व चचेरे भाइयों सहित उनके अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।इधर घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मचा है।
लड़की के भाई सुकेश कुमार ने बताया कि मुझे फोन पर बताया गया कि मेरी बहन की मौत हो गई है। उसका मर्डर हुआ है। हम लोगों ने पुलिस को जानकारी नहीं दी। क्योंकि हमें डर था कि हम फंस जाएंगे। हमने मर्डर नहीं किया है। गांव में मुखिया को भी पता था की मर्डर हुआ है और गांव के लोगों को भी पता था। जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लड़की की लाश बरामद की है। शुक्रवार को लड़की की मौत हुई थी। बिना अधिकारी को सूचना दिए हुए लड़की के लाश को दफना दिया गया था। पुलिस सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने अंधेरे में लाश दफनाई थी। लड़की के पिता और चाचा में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद के कारण मर्डर की बात सामने आई है। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।