ब्रेकिंग न्यूज़

कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए..

सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान

Bihar Crime News: कटिहार में बढ़ते अपराध और हथियारों के खुले प्रदर्शन ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, सोशल मीडिया पर रंगबाजी और गैंग कल्चर शहर को डर की गिरफ्त में ले रहा है।

Bihar Crime News

26-Jan-2026 06:57 PM

By SONU

Bihar Crime News: मारम सिक्सर के छह गोली छाती में रे.. यह महज एक गीत की पंक्ति नहीं, बल्कि कटिहार के माथे पर लिखा जा रहा 'मौत का फरमान' है। जिस कटिहार की पहचान कभी अमन और भाईचारे से थी, आज वहां की फिज़ा में बारूद की गंध घुल चुकी है। यहां कानून का इकबाल नहीं, बल्कि 'कट्टे' का खौफ बोल रहा है।


अपराध की यह आग कोढा के 'बगदादी' से सुलगनी शुरू हुई, नगर थाना के गौरी टोला में 'तमंचे पर डिस्को' के साथ भड़की और अब प्राणपुर तक जंगल की आग की तरह फैल गई है। प्राणपुर के जोकर पंचायत की तस्वीर तो और भी डरावनी है। 


जिन हाथों में कलम और भविष्य होना चाहिए था, वो हाथ आज इंस्टाग्राम पर 'रंगबाजी' दिखाने के लिए हथियार लहरा रहे हैं। फिरौती और दहशतगर्दी अब यहाँ के युवाओं के लिए अपराध नहीं, बल्कि 'स्वैग' और 'नशा' बन गया है।


लेकिन रील की दुनिया में 'गैंगस्टर' बनने का शौक पालने वाले ये नौजवान एक कड़वा सच भूल गए हैं— इंस्टाग्राम की यह 'हीरो गिरी', असल ज़िंदगी में या तो थाने के लॉकअप में खत्म होती है या फिर शमशान की राख में। पुलिस के लिए अब यह सिर्फ चुनौती नहीं, बल्कि अस्तित्व का सवाल है। अगर वक्त रहते इस 'वायरल बुखार' का इलाज नहीं किया गया, तो पूरा शहर इसकी जद में होगा।

Bihar Crime News: मारम सिक्सर के छह गोली छाती में रे.. यह महज एक गीत की पंक्ति नहीं, बल्कि कटिहार के माथे पर लिखा जा रहा 'मौत का फरमान' है। जिस कटिहार की पहचान कभी अमन और भाईचारे से थी, आज वहां की फिज़ा में बारूद की गंध घुल चुकी है। यहां कानून का इकबाल नहीं, बल्कि 'कट्टे' का खौफ बोल रहा है।


अपराध की यह आग कोढा के 'बगदादी' से सुलगनी शुरू हुई, नगर थाना के गौरी टोला में 'तमंचे पर डिस्को' के साथ भड़की और अब प्राणपुर तक जंगल की आग की तरह फैल गई है। प्राणपुर के जोकर पंचायत की तस्वीर तो और भी डरावनी है। 


जिन हाथों में कलम और भविष्य होना चाहिए था, वो हाथ आज इंस्टाग्राम पर 'रंगबाजी' दिखाने के लिए हथियार लहरा रहे हैं। फिरौती और दहशतगर्दी अब यहाँ के युवाओं के लिए अपराध नहीं, बल्कि 'स्वैग' और 'नशा' बन गया है।


लेकिन रील की दुनिया में 'गैंगस्टर' बनने का शौक पालने वाले ये नौजवान एक कड़वा सच भूल गए हैं— इंस्टाग्राम की यह 'हीरो गिरी', असल ज़िंदगी में या तो थाने के लॉकअप में खत्म होती है या फिर शमशान की राख में। पुलिस के लिए अब यह सिर्फ चुनौती नहीं, बल्कि अस्तित्व का सवाल है। अगर वक्त रहते इस 'वायरल बुखार' का इलाज नहीं किया गया, तो पूरा शहर इसकी जद में होगा।