BIHAR NEWS: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री सीपीआई नेताओं पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने सहित कई गंभीर आरोप Bihar News: गरीबों की हाय से खत्म हो जाएगी लालू परिवार की राजनीति...नयी पीढ़ी को 2005 से पहले का बिहार के बारे में बताना जरूरी- BJP खाने में छिपकली गिरने से गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की घटना 16 वें वित्त आयोग से बिहार ने मांगी विशेष सहायता, केंद्रीय करों की शुद्ध आय का 50% राज्य सरकारों को आवंटित करने का आग्रह यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इतने तारीख से पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन ICF की जगह LHB कोच से Bihar weather update: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी आकाश इनविक्टस की लॉन्चिंग: IIT में टॉप रैंक पाने का सपना अब हो सकेगा सच, AI और उत्कृष्ट फैकल्टी के साथ JEE की तैयारी पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इतने तारीख तक चलेगी यह ट्रेन patna vaisali six lane bridge; पटना-वैशाली के पुल, दो राज्यों को जोड़ेगा और दूरी कम करेगा ,जानिए जानकारी
18-Mar-2025 07:25 PM
BIHAR CRIME: पश्चिम चंपारण के बेतिया में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पति के दोस्त ने महिला का नहाते निर्वस्त्र वीडियो किसी तरह बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। इस वीडियो को दिखाकर वो महिला को ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ यौन संबंध बनाया। अब पीड़िता महिला थाने में न्याय की गुहार लगा रही है।
पति के दोस्त ने बाथरुम में निर्वस्त्र होकर नहा रही महिला का वीडियो बना लिया और फिर उसका यौन शोषण किया। पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का यह मामला है। महिला को यह धमकी दी गयी कि इस वीडियो को वो उसके पति को भेज देगा और वायरल कर देगा। इस बात से वो काफी डरी हुई थी। पति का दोस्त उसे शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
महिला अपने आवेदन में बताई है कि लगभग ढाई साल पहले अपने घर में बाथरूम में स्नान कर रही थी। घर का दरवाजा खुला हुआ था । इसी दौरान पति का दोस्त घर में घुस गया और उसने चुपके से निर्वस्त्र मेरा गंदा वीडियो बना लिया। जब मेरी नजर उस पर पड़ी तो मैं कपड़ा पहन कर बाथरूम से बाहर निकली। मेरे पति के दोस्त ने निर्वस्त्र होने का वीडियो दिखाकर मेरे साथ ब्लैकमेल एवं शारीरिक शोषण करने लगा । इधर 3 फरवरी को पति का दोस्त फिर महिला के घर पर पहुंच गया। उसने पुनः महिला का शारीरिक शोषण करने का प्रयास किया।
महिला ने जब इसका विरोध जताया तो आरोपी पति के दोस्त ने उसके साथ मारपीट की और महिला का मोबाइल एवं पैसा लेकर फरार हो गया। वही पति के दोस्त ने महिला को धमकी दिया कि यदि तुम किसी से यह बात बताओगे तो मैं तुम्हारे बच्चे एवं पति की हत्या कर दूंगा। महिला अपने आवेदन में बताई है कि इस अत्याचार से तंग आकर मैं आत्महत्या भी नहीं कर सकती हूं। क्योंकि मेरे छोटे छोटे बच्चे हैं। मेरे पति के दोस्त ने मेरी जिंदगी को तबाह एवं बर्बाद कर दिया है। वही महिला थाना अध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट