बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
09-Apr-2025 02:48 PM
By First Bihar
GAYA: एक ओर जहां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाए जाने का मामला तेजी से सामने आया है. ज्यादातर मामले पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। वही दूसरी ओर अब बिहार के गया जिले से एक खबर निकलकर सामने आ रही है जो इसके ठीक उल्टा केस है जहां पति ने अपनी बीवी की हत्या गोली मारकर कर दी है. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुट गयी है। मृतका की बहन ने बताया कि उसका जीजा रमेश सिंह घर आया और दरवाजा बंद करने के बाद पत्नी सुषमा सिंह की गोली मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की नतिनी थी.जिसकी हत्या पति ने कर दी।
हालांकि खुद जीतनराम मांझी ने कहा है कि वह मेरी नातिन नहीं थी। कृपया अफवाहों से बचें। जब मीडिया में इस बात की चर्चा होने लगी की मृतका मांझी की नातिन है तब खुद जीतनराम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि..वैसे तो मुसहर-भुईंयाँ-मांझी समाज से आने वाला हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य हैं। पर आज जिस महिला की हत्या हुई है वह मेरी नातिन नहीं थी। कृप्या अफ़वाहों से बचें।
घटना बुधवार की सुबह की है जब गोली मारकर एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र की है. जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी पति को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं। मृतका की बहन ने कहा कि जीजा की फांसी दिलवा दीजिए सर...
मृतका की पहचान रमेश सिंह की 32 वर्षीय सुषमा देवी के रूप में हुई है. जीजा द्वारा बहन की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना से मृतका की बहन काफी सदमें में है और पुलिस से जीजा को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग कर रही हैं. मृतका की बहन ने बताया कि उसका जीजा रमेश सिंह घर आया और दरवाजा बंद करने के बाद पत्नी सुषमा सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। मृतका सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई। आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया।
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बुधवार को अतरी थाना को सूचना मिली थी कि टेटूआ गांव में एक महिला की उसके पति ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। इस कांड को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। जो पूरे मामले की छानबीन करेगी। पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है। घटनास्थल पर FSL एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए भेजा गया है। वही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच गया भेजा गया है। फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।
