RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
09-Apr-2025 02:48 PM
By First Bihar
GAYA: एक ओर जहां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाए जाने का मामला तेजी से सामने आया है. ज्यादातर मामले पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। वही दूसरी ओर अब बिहार के गया जिले से एक खबर निकलकर सामने आ रही है जो इसके ठीक उल्टा केस है जहां पति ने अपनी बीवी की हत्या गोली मारकर कर दी है. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुट गयी है। मृतका की बहन ने बताया कि उसका जीजा रमेश सिंह घर आया और दरवाजा बंद करने के बाद पत्नी सुषमा सिंह की गोली मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की नतिनी थी.जिसकी हत्या पति ने कर दी।
हालांकि खुद जीतनराम मांझी ने कहा है कि वह मेरी नातिन नहीं थी। कृपया अफवाहों से बचें। जब मीडिया में इस बात की चर्चा होने लगी की मृतका मांझी की नातिन है तब खुद जीतनराम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि..वैसे तो मुसहर-भुईंयाँ-मांझी समाज से आने वाला हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य हैं। पर आज जिस महिला की हत्या हुई है वह मेरी नातिन नहीं थी। कृप्या अफ़वाहों से बचें।
घटना बुधवार की सुबह की है जब गोली मारकर एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र की है. जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी पति को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं। मृतका की बहन ने कहा कि जीजा की फांसी दिलवा दीजिए सर...
मृतका की पहचान रमेश सिंह की 32 वर्षीय सुषमा देवी के रूप में हुई है. जीजा द्वारा बहन की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना से मृतका की बहन काफी सदमें में है और पुलिस से जीजा को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग कर रही हैं. मृतका की बहन ने बताया कि उसका जीजा रमेश सिंह घर आया और दरवाजा बंद करने के बाद पत्नी सुषमा सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। मृतका सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई। आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया।
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बुधवार को अतरी थाना को सूचना मिली थी कि टेटूआ गांव में एक महिला की उसके पति ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। इस कांड को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। जो पूरे मामले की छानबीन करेगी। पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है। घटनास्थल पर FSL एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए भेजा गया है। वही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच गया भेजा गया है। फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।