Bihar News : शराब तस्करी मे अब घोड़े भी शामिल, बिहार पुलिस के उड़े होश No Smoking Day: महिलाओं की सेहत से खिलवाड़ है स्मोकिंग, सिगरेट पीना पड़ सकता है भारी भाई साहब ये कैसी शराबबंदी? पुलिस और शराब माफिया की गठजोड़ के खुलासे के बाद थानेदार सस्पेंड Lifestyle : रात में भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, जिंदगी भर पड़ेगा पछताना Water Crisis: क्या बिहार के लोग जल के लिए तरसेंगे? 2050 में पानी की हो जाएगी किल्लत! Murder Or Suicide ससुराल में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, 3 महीने पहले एक बच्चे के बाप ने छुपाकर की थी दूसरी शादी Bihar News: लखीसराय के में दो बहनों की डूबने से मौत ,परिवार में मचा कोहरा Bihar Transport: परिवहन विभाग पर बड़ा सवाल...फाइल डंप कर आरोपी एमवीआई को बचाने की है चाल ? एक आरोपी को बचाने को 'करप्शन' केस का दूसरा आरोपी मैदान में..सदन में भी उठेगा मामला World Cup 2027 : रोहित शर्मा के 2027 विश्वकप खेलने पर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, फैंस बोले “गंभीर ऐसा किसी कीमत पर होने नहीं देगा” Bihar Vidhanparishad: विधान परिषद में नीतीश-राबड़ी में भिड़ंत, अचानक क्या हो गया जो CM खड़े होकर बोलने लगे ....
18-Feb-2025 05:07 PM
Bihar Crime News: गोपालगंज में एआइएमआइएम नेता और दिवंगत पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या बाद आरोपियों ने उनके छोटे भाई पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में पीड़ित की हालत गंभीर है। जिनके सिर में कई जगह गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है।
वहीं पीड़ित ने हाथापाई के दौरान आरोपियों के अवैध पिस्तौल को भी छीन लिया है। घटना नगर थाना के तकिया गांव स्थित बायपास रोड की है। पीड़ित का नाम अब्दुल हन्नान है। वह एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव व दिवंगत असलम मुखिया उर्फ अब्दुल सलाम के छोटे भाई हैं। पीड़ित अब्दुल हन्नान ने बताया कि पिछले साल उनके बड़े भाई अब्दुल सलाम की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
अब्दुल हन्नान इस हत्याकांड का मुख्य गवाह है। इसी गवाही को रोकने के लिए नामजद अपराधियों के द्वारा लगातार धमकियां दी जा रहीं है। धमकी के अलावा उनके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे अपने भाई के आरोपियों को कोर्ट से सख्त सजा करवाना चाहते हैं। लेकिन उनके भाई के नामजद आरोपी उनके ऊपर बयान बदलने और केस वापस लेने को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं। जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया तो उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया।
पीड़ित अब्दुल हन्नान ने बताया कि वे अपने जमीन पर गए थे। जो गोपालगंज शहर के बंजारी थावे बायपास रोड के पास है। वहां होटल संचालक सद्दाम और उसके भाई समेत कई लोगो के द्वारा जो उनके भाई की हत्या में शामिल है। उनके ऊपर हमला कर दिया गया। पिस्टल के बट से उन्हें घायल कर दिया गया। जब वे अपने बचाव में हाथापाई करने लगे तब उन्होंने आरोपियों की पिस्तौल छीन लिया तो उनके सिर के ऊपर लाठी डंडों से हमला किया गया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई हैं।
मृतक अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया के बेटे व वर्तमान में एआईएमआईएम के नेता अनस सलाम ने बताया कि उनके परिवार को गांव के दबंगों के द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनके पिता की 12 फरवरी 2024 में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उन्होंने चौराव पंचायत के मुखिया परवेज आलम उर्फ छोटे मुखिया, लालबाबू, सद्दाम सहित कई लोगों को नामजद किया गया था। इन आरोपियों के द्वारा ही उनके ऊपर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
उनके पिता के हत्याकांड में नामजद आरोपी सद्दाम और उनके भाइयों के द्वारा ही उनके छोटे चाचा अब्दुल हन्नान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। अनस सलाम ने जिला प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वही इस संबंध में साइबर डीएसपी सह प्रभारी एसडीपीओ अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि नगर थाना में मारपीट की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्र, गोपालगंज