ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद की शर्मनाक करतूत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लड़की के साथ किया गंदा काम BIHAR NEWS : 15 सितंबर तक सड़क और पुल निर्माण शुरू करें ठेकेदार, वरना होगी सख्त कार्रवाई Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी पर गिरिराज सिंह का जोरदार हमला, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पर खूब बरसे बिहार में शराबबंदी लागू करने में पुलिस नाकाम, खुद शराब की दुकानें बंद करवाने का ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती SSC EXAM : नॉर्मलाइजेशन के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव, शिफ्ट बदलने पर भी नहीं होगा मार्क्स में अंतर BPSC Prelims 2025: 13 सितंबर को होगी BPSC 71वीं PT परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस; सेंटर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर

फर्स्ट बिहार के खबर बड़ा असर, दलाल के साथ पैसे की लेन-देन करने वाले दारोगा को SP ने किया सस्पेंड

VIRAL AUDIO में दलाल दुर्गा प्रसाद कह रहा है कि साहब और मैडम यहीं बैठे हुए हैं। मैडम तो वरीय पदाधिकारी को अपने जेब से पैसे दे चुकी है और अब फिर 15 हजार देना है। काम हो या ना हो आप वरीय पदाधिकारी को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं, वो तुरंत सस्पेंड कर देगा।

BIHAR POLICE

08-Apr-2025 09:18 PM

By First Bihar

ARRAH: एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है। जहां भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। ऑडियो वायरल मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने गिद्दा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर शशि भूषण को सस्पेंड कर दिया है, और उन्हें थाना से लाइन बुला लिया गया है। 


बता दें कि फर्स्ट बिहार ने दलाल के साथ पैसे के लेन-देन में बात करते हुए गिद्दा थाना के सब इंस्पेक्टर शशि भूषण का ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस खबर को हमने प्रमुखता से चलाया था। जिसको लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शशि भूषण को निलंबित कर दिया है।


दारोगा पर कार्रवाई के बाद भोजपुर पुलिस महकमें में खलबली मच गई है। पिछली बार भी शराब के बंदरबांट में भोजपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने गिद्दा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शशि भूषण को शोकाज किया था जिसके बाद से शशि भूषण लंबे समय से बचते चल रहे थे। जहां दलाल के साथ पैसे के लिए दिन का ऑडियो वायरल होने के बाद से इन्हें निलंबित कर दिया गया है।


बता दें कि ऑडियो में दलाल दुर्गा प्रसाद यह कह रहा है कि साहब भी यहीं बैठे हैं और मैडम भी यहीं बैठी हैं। आप लोग बार-बार बोल के डेट फेल कर दे रहे हैं। मैडम तो वरीय पदाधिकारी को अपने जेब से पैसे दे दी है और अब फिर 15 हजार देना पड़ेगा, काम हो या ना हो आप वरीय पदाधिकारी को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं, वो तुरंत सस्पेंड कर देगा। एक काम ठीक कीजिए आगे भी रास्ता बना रहेगा।


तो उधर से जवाब आता है मैम के लिए एक काम तो ठीक कर देंगे। तो दुर्गा प्रसाद कहते हैं उसका फंसाना नहीं है उसको भी बचा देना है। उसके बाद आप जो कहिएगा उ काम चुटकी में हो जाएगा। ऐसा  काम कराइए की मैडम का इज्जत बच जाए। बताया जाता है कि दुर्गा प्रसाद भोजपुर जिले राजद पार्टी में SC/ST प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है। एक तरफ जहां बिहार के डीजीपी थानों में अनावश्यक रूप से बैठे दलालों के आने-जाने पर रोक लगाने की बात करते हैं, तो वहीं भोजपुर जिले में भोजपुर पुलिस के कुछ मुलाजिम डीजीपी के बाद को भी ताख पर रखकर खुलेआम मोबाइल द्वारा दलालों से बात कर रहे थे।


वही जब इस ऑडियो के बारे में भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी। गिद्दा थाना में तैनात दारोगा शशि भूषण पर भोजपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रमोद यादव ने भी शराब के मामले में स्पष्टीकरण मांगा था जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष सस्पेंड की गई थी। जिसके बाद से शशिभूषण फिलहाल बच रहे थे। लेकिन इस बार वह खुद ही इसका शिकार हो गए। पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल प्रभाव से दारोगा शशिभूषण को निलंबित कर दिया।