Patna News: PMCH में नए चर्म रोग और मेडिसिन वार्ड का उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं Bihar assembly election : 'चुनाव के बाद तेजस्वी यादव को झुनझुना थामा देंगे ...', महुआ में प्रचार करने भड़के लालू के बड़े लाल,कहा - अभी बच्चे हैं मेरे भाई... Bihar Assembly Election : आज पीएम मोदी बिहार की इन महिलाओं से करेंगे बात, जानिए पहले फेज की वोटिंग से पहले क्या है NDA का बड़ा प्लान Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग का बड़ा ऐलान, बिहार चुनाव से पहले एक्जिट पोल पर लगा रोक; निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास Bihar News: बिहार में SI पर युवक को तीसरी मंजिल से फेंकने का आरोप, मचा बवाल Bihar elections : पहला चरण मतदान से पहले महागठबंधन का बड़ा ऐलान: महिलाओं, किसानों और कर्मचारियों के लिए किए कई वादे Bihar News: बिहार में करोड़ों रुपये की लागत वाला पुल धंसा, आवागमन हुआ ठप; जनता ने सिस्टम पर उठाया सवाल Patna News: 6 और 7 नवंबर को पटना के सिनेमा हॉल्स में 50% की छूट, लाभ उठाने से पहले यह कार्य अनिवार्य Kartik Purnima 2025: कल है कार्तिक पूर्णिमा, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले इस जिले में ₹35 लाख जब्त, गुप्त सूचना के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
                    
                            21-Mar-2025 10:29 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ससुर की कातिल बहु ग्रामीणों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां अपने प्रेमी और खुद की गिरफ्तारी की मांग की। ससुर के हत्या की साजिश कैसे रची गई इस बात की भी जानकारी दी।
घटना 23 फरवरी 2025 की है। जब करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 55 वर्षीय प्रगाश पासवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के बेटे पंकज कुमार ने अपनी पत्नी सोनी कुमारी और गांव के राणा पासवान पर अवैध संबंध का आरोप लगाया था। पिता को खाने में जहर देकर मारने का आरोप पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाया था।
अब इस मामले का खुलासा खुद मृतक की बहू सोनी कुमारी ने किया है। एसएसपी से मिलकर उसने इस बात की जानकारी दी। सोनी कुमारी ने गांव के ही राणा पासवान से अवैध संबंध की बात भी कबूल की है. उसका कहना है कि राणा ने दबाव बनाकर ससुर को खाने में जहर देने के लिए मजबूर कर दिया था। मना करने पर मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी थी. उस युवक के बहकावे में आकर मैंने ससुर के खाने में जहर दे दिया था।
इस मामले में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीण आवेदन लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां राणा पासवान समेत सभी अभियुक्तों के गिरफ्तारी की मांग की. इस मामले में मृतक के पुत्र ने थाना में आवेदन देकर 5 नामजद और चार अज्ञात पर जहर देकर पिता को करने का आरोप लगाया था. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तार ही नहीं हुई है.
मृतक की बहू सोनी कुमारी ने बताया कि मेरा प्रेमी मुझे बार-बार धमकी देता था कि तुम अपने ससुर या पति को मार दो नहीं तो तुमको मार देंगे. राणा मुझसे जबरदस्ती पैसा भी लिया और एक दिन मेरे पति को भी घेर लिया था. उसके जहर देने पर मैंने खाना में मिलकर अपने ससुर को खिला दिया. राणा का मेरे साथ अवैध संबंध था. अभी उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी कार्यालय आए हैं.
वहीं मृतक के पुत्र पंकज कुमार ने बताया कि मेरे पत्नी का अभिषेक राणा से प्रेम प्रसंग चल रहा है. राणा ने जहर लेकर में पत्नी को दिया उसने पिताजी को खाना में खिलाकर मार दिया. इस मामले में करजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं है. डीएसपी सर इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं.
पिताजी के मृत्यु के 3 महीना पहले मुझे मेरे पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चला. मना करने पर उसने मुझे और मेरे पिताजी को मारा पीटा था. इस मामले में भी थाना में आवेदन दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभिषेक राणा का अपराधी है. हम लोग अभी डरे सहमे घर में रहते हैं. पुलिस प्रशासन से मांग है कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.