ब्रेकिंग न्यूज़

Media Advisory: रक्षा मंत्रालय की मीडिया को सख्त चेतावनी, मत करें यह काम वरना भुगतना पड़ेगा अंजाम Bihar Co: महिला CO के खेल को DM ने पकड़ लिया, शिकायत के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लिया यह एक्शन Bihar education department: , मौत के दो साल बाद भी नहीं मिली शांति! बिहार में शिक्षा विभाग ने मृतक से मांगा स्पष्टीकरण! Bihar News: वीडियो कॉल पर बात करते-करते छात्रा ने दुनिया को कहा 'अलविदा', जांच में जुटी पुलिस Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी की वापसी, लू का कहर शुरू; कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी Saidpur hostel: पटना के सैदपुर हॉस्टल में गोलीकांड, नवादा के छात्र की मौत — फिर सवालों के घेरे में छात्रों की सुरक्षा Viral Letter: बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का यह शिक्षक, ACS सिद्धार्थ से मांगी इजाजत Family dispute and misuse of law: सिर्फ बदला या कुछ और...क्यों महिलाएं दर्ज करवा रही हैं झूठे केस? सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की देश भर में गूंज... पाकिस्तान पर हमले की रात जन्में 13 नवजातों को मिला यह देशभक्ति से जुड़ा नाम India Pakistan: अब कर्जा लेकर जंग लड़ेगा भिखारी मुल्क, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने फैलाया कटोरा, 2 दिन में ही निकल गई हेकड़ी

मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला: ससुर की हत्या में बहू का बड़ा खुलासा, एसएसपी से प्रेमी और खुद की गिरफ्तारी की मांग

आरोपी बहू ने बताया कि प्रेमी मुझे बार-बार धमकी देता था कि तुम अपने ससुर और पति को मार दो नहीं तो हम तुमको मार डालेंगे। उसी के कहने पर मैंने खाने में जहर मिलाकर अपने ससुर को खिला दिया जिससे उनकी मौत हो गयी। मुझे और मेरे लवर को गिरफ्तार किया जाए।

BIHAR POLICE

21-Mar-2025 10:29 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ससुर की कातिल बहु ग्रामीणों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां अपने प्रेमी और खुद की गिरफ्तारी की मांग की। ससुर के हत्या की साजिश कैसे रची गई इस बात की भी जानकारी दी। 


घटना 23 फरवरी 2025 की है। जब करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 55 वर्षीय प्रगाश पासवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के बेटे पंकज कुमार ने अपनी पत्नी सोनी कुमारी और गांव के राणा पासवान पर अवैध संबंध का आरोप लगाया था। पिता को खाने में जहर देकर मारने का आरोप पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाया था।


अब इस मामले का खुलासा खुद मृतक की बहू सोनी कुमारी ने किया है। एसएसपी से मिलकर उसने इस बात की जानकारी दी। सोनी कुमारी ने गांव के ही राणा पासवान से अवैध संबंध की बात भी कबूल की है. उसका कहना है कि राणा ने दबाव बनाकर ससुर को खाने में जहर देने के लिए मजबूर कर दिया था। मना करने पर मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी थी. उस युवक के बहकावे में आकर मैंने ससुर के खाने में जहर दे दिया था। 


इस मामले में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीण आवेदन लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां राणा पासवान समेत सभी अभियुक्तों के गिरफ्तारी की मांग की. इस मामले में मृतक के पुत्र ने थाना में आवेदन देकर 5 नामजद और चार अज्ञात पर जहर देकर पिता को करने का आरोप लगाया था. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तार ही नहीं हुई है. 


मृतक की बहू सोनी कुमारी ने बताया कि मेरा प्रेमी मुझे बार-बार धमकी देता था कि तुम अपने ससुर या पति को मार दो नहीं तो तुमको मार देंगे. राणा मुझसे जबरदस्ती पैसा भी लिया और एक दिन मेरे पति को भी घेर लिया था. उसके जहर देने पर मैंने खाना में मिलकर अपने ससुर को खिला दिया. राणा का मेरे साथ अवैध संबंध था. अभी उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी कार्यालय आए हैं.


 वहीं मृतक के पुत्र पंकज कुमार ने बताया कि मेरे पत्नी का अभिषेक राणा से प्रेम प्रसंग चल रहा है. राणा ने जहर लेकर में पत्नी को दिया उसने पिताजी को खाना में खिलाकर मार दिया. इस मामले में करजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं है. डीएसपी सर इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं. 


पिताजी के मृत्यु के 3 महीना पहले मुझे मेरे पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चला. मना करने पर उसने मुझे और मेरे पिताजी को मारा पीटा था. इस मामले में भी थाना में आवेदन दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभिषेक राणा का अपराधी है. हम लोग अभी डरे सहमे घर में रहते हैं. पुलिस प्रशासन से मांग है कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.