खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार पटना के ISKCON मंदिर से अगवा युवक बरामद, सचिवालय में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा Bihar Dsp Transfer: बिहार पुलिस सेवा के कई SP-DSP का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... Bihar Ips Officers: ''हमारा SP एकदम कायर और कमजोर है'', वोटिंग के दिन डिप्टी CM भड़क गए थे...सरकार ने फील्ड से हटाया लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर आरोप तय: गिरिराज ने कहा..जैसी करनी वैसी भरनी, तो संजय जायसवाल बोले..आदतन भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज हैं लालू जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला आरिफ गिरफ्तार, महज 8 घंटे के भीतर RPF-GRP ने दबोचा Bihar News: RCD के गलियारे में 1st Bihar की खबर का फिर बजा डंका, पथ नि. विभाग को जारी करना पड़ा आदेश...Mastic वर्क सर्टिफिकेट के बहाने 'ठेकेदारों-इंजीनियरों' का खेल अब नहीं चलेगा
21-Mar-2025 10:29 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ससुर की कातिल बहु ग्रामीणों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां अपने प्रेमी और खुद की गिरफ्तारी की मांग की। ससुर के हत्या की साजिश कैसे रची गई इस बात की भी जानकारी दी।
घटना 23 फरवरी 2025 की है। जब करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 55 वर्षीय प्रगाश पासवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के बेटे पंकज कुमार ने अपनी पत्नी सोनी कुमारी और गांव के राणा पासवान पर अवैध संबंध का आरोप लगाया था। पिता को खाने में जहर देकर मारने का आरोप पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाया था।
अब इस मामले का खुलासा खुद मृतक की बहू सोनी कुमारी ने किया है। एसएसपी से मिलकर उसने इस बात की जानकारी दी। सोनी कुमारी ने गांव के ही राणा पासवान से अवैध संबंध की बात भी कबूल की है. उसका कहना है कि राणा ने दबाव बनाकर ससुर को खाने में जहर देने के लिए मजबूर कर दिया था। मना करने पर मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी थी. उस युवक के बहकावे में आकर मैंने ससुर के खाने में जहर दे दिया था।
इस मामले में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीण आवेदन लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां राणा पासवान समेत सभी अभियुक्तों के गिरफ्तारी की मांग की. इस मामले में मृतक के पुत्र ने थाना में आवेदन देकर 5 नामजद और चार अज्ञात पर जहर देकर पिता को करने का आरोप लगाया था. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तार ही नहीं हुई है.
मृतक की बहू सोनी कुमारी ने बताया कि मेरा प्रेमी मुझे बार-बार धमकी देता था कि तुम अपने ससुर या पति को मार दो नहीं तो तुमको मार देंगे. राणा मुझसे जबरदस्ती पैसा भी लिया और एक दिन मेरे पति को भी घेर लिया था. उसके जहर देने पर मैंने खाना में मिलकर अपने ससुर को खिला दिया. राणा का मेरे साथ अवैध संबंध था. अभी उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी कार्यालय आए हैं.
वहीं मृतक के पुत्र पंकज कुमार ने बताया कि मेरे पत्नी का अभिषेक राणा से प्रेम प्रसंग चल रहा है. राणा ने जहर लेकर में पत्नी को दिया उसने पिताजी को खाना में खिलाकर मार दिया. इस मामले में करजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं है. डीएसपी सर इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं.
पिताजी के मृत्यु के 3 महीना पहले मुझे मेरे पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चला. मना करने पर उसने मुझे और मेरे पिताजी को मारा पीटा था. इस मामले में भी थाना में आवेदन दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभिषेक राणा का अपराधी है. हम लोग अभी डरे सहमे घर में रहते हैं. पुलिस प्रशासन से मांग है कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.