Bihar News: नामी डॉक्टर के बेटे को बचाने 4 किडनैपरों से अकेले लड़ा ड्राइवर, पेश की बहादुरी और वफादारी की अनोखी मिसाल Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन
21-Mar-2025 10:29 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ससुर की कातिल बहु ग्रामीणों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां अपने प्रेमी और खुद की गिरफ्तारी की मांग की। ससुर के हत्या की साजिश कैसे रची गई इस बात की भी जानकारी दी।
घटना 23 फरवरी 2025 की है। जब करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 55 वर्षीय प्रगाश पासवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के बेटे पंकज कुमार ने अपनी पत्नी सोनी कुमारी और गांव के राणा पासवान पर अवैध संबंध का आरोप लगाया था। पिता को खाने में जहर देकर मारने का आरोप पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाया था।
अब इस मामले का खुलासा खुद मृतक की बहू सोनी कुमारी ने किया है। एसएसपी से मिलकर उसने इस बात की जानकारी दी। सोनी कुमारी ने गांव के ही राणा पासवान से अवैध संबंध की बात भी कबूल की है. उसका कहना है कि राणा ने दबाव बनाकर ससुर को खाने में जहर देने के लिए मजबूर कर दिया था। मना करने पर मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी थी. उस युवक के बहकावे में आकर मैंने ससुर के खाने में जहर दे दिया था।
इस मामले में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीण आवेदन लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां राणा पासवान समेत सभी अभियुक्तों के गिरफ्तारी की मांग की. इस मामले में मृतक के पुत्र ने थाना में आवेदन देकर 5 नामजद और चार अज्ञात पर जहर देकर पिता को करने का आरोप लगाया था. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तार ही नहीं हुई है.
मृतक की बहू सोनी कुमारी ने बताया कि मेरा प्रेमी मुझे बार-बार धमकी देता था कि तुम अपने ससुर या पति को मार दो नहीं तो तुमको मार देंगे. राणा मुझसे जबरदस्ती पैसा भी लिया और एक दिन मेरे पति को भी घेर लिया था. उसके जहर देने पर मैंने खाना में मिलकर अपने ससुर को खिला दिया. राणा का मेरे साथ अवैध संबंध था. अभी उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी कार्यालय आए हैं.
वहीं मृतक के पुत्र पंकज कुमार ने बताया कि मेरे पत्नी का अभिषेक राणा से प्रेम प्रसंग चल रहा है. राणा ने जहर लेकर में पत्नी को दिया उसने पिताजी को खाना में खिलाकर मार दिया. इस मामले में करजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं है. डीएसपी सर इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं.
पिताजी के मृत्यु के 3 महीना पहले मुझे मेरे पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चला. मना करने पर उसने मुझे और मेरे पिताजी को मारा पीटा था. इस मामले में भी थाना में आवेदन दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभिषेक राणा का अपराधी है. हम लोग अभी डरे सहमे घर में रहते हैं. पुलिस प्रशासन से मांग है कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.