पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट में पैसेंजर की मौत, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग Success Story: बड़ी कंपनी में लाखों का पैकेज छोड़ बन गईं BPSC टॉपर, प्रेरक है बिहार की इस सीनियर डिप्टी कलेक्टर की सफलता की कहानी Bihar News: राजधानी जलाशय का होगा कायाकल्प, इको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा; योजना को सरकार से मिली हरी झंडी Online Game: बिहार में ऑनलाइन गेम्स की लत से बढ़ रही बच्चों की मानसिक समस्याएं, हिंसक खेलों का असर चिंताजनक Life Style: गर्मी के सीजन में हर दिन खाएं यह बेस्ट मिल्क प्रोडक्ट, कभी नहीं लगेगी लू Bihar Board 10th Result: गैरेज मैकेनिक की बेटी प्रिया ने लहराया परचम, TOP-10 में बनाई जगह Bihar Board 10th Result: मैट्रिक परीक्षा में मुंगेर का प्रिंयाशु बना सेकंड टॉपर, माता-पिता दोनों हैं टीचर Bihar Board 10th Result: कारपेंटर की बेटी साक्षी बनी बिहार स्टेट टॉपर, गांव में पढ़कर मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम Bihar Politics: कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने पीएम मोदी की तारीफ की, कहा..जो ठानते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं Bihar Crime: मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर को मुंह में पिस्टल घुसाकर मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
25-Mar-2025 08:18 PM
BIHAR CRIME: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां एक आईसक्रीम विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। बताया जाता है कि आइसक्रीम विक्रेता ने जब मुफ्त में आइसक्रीम नहीं दिया तब बदमाशों ने मुंह में बंदूक ठूस कर गोली मार दी। मुंह में गोली लगते ही मौके पर ही आइसक्रीम वाले की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र की है। जहां बेखौफ अपराधियों ने मेले में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
मृतक आइसक्रीम विक्रेता की पहचान सारधो गांव के निवासी 22 वर्षीय दुखन तांती के रूप में हुई है। इस घटना से मेले में अफरा-तफरी मच गयी। जिस वक्त गोली मारी गयी उस समय मेले में लोगों की भारी भीड़ थी। इसके बावजूद इस बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में एकमात्र दुखन तांती काम करते थे। वो किसी तरह आईसक्रीम का ठेला चलाकर अपना और परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।
उनकी मौत के बाद अब परिवार का गुजारा कैसे चलेगा यह बड़ी समस्या है। मृतक की मौत के बाद मां और पूरे परिवार का बुरा हाल है। घटना से गुस्साएं लोगों ने आज मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया और यातायात को बहाल कराया। गुस्साएं लोग हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के पास धार्मिक मेला लगा हुआ था जहां दुखन तांती आइसक्रीम बेच रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पांडव यादव नामक शख्स मेला में पहुंचा और दुखन तांती से मुफ्त में आइसक्रीम मांगने लगा। जब दुखन ने आइसक्रीम देने से मना किया तो पांडव यादव ने पिस्टल आइसक्रीम वाले के मुंह में ठूस दिया और गोली मार दी। गोली लगते ही दुखन की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी पांडव यादव नशेड़ी है वह दुकानदारों से रंगदारी मांगा करता है। उसकी हरकतों से हर कोई परेशान रहता है। जब पुलिस आरोपी के घर पर छापेमारी करने पहुंची तो वो मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।