Bihar News: VIP नेता पर हत्या के प्रयास मामले में शिकायत दर्ज, पहले भी लग चुके हैं कई गंभीर आरोप Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन
13-Apr-2025 03:21 PM
MOTIHARI: आजकल दिन समय ऐसा हो गया है कि किसी पर विश्वास करना भी मुश्किल है। आए दिन पति, पत्नी और वो का मामला सामने आ रहा है। कभी उत्तर प्रदेश से तो कभी बिहार और झारखंड से इस तरह का मामला खूब आ रह है। इस बार बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से जो भी पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। जिसमें दोस्त ने दोस्त की जिन्दगी बर्बाद कर दी। उसकी बीवी को लेकर दोस्त फरार हो गया और वहां मंदिर में शादी रचा ली है।
इस बात का पता जब पति और परिवारवालों को हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। पूरे इलाके में इस मामले की चर्चा हो रही है. वही घर से भागकर पति के दोस्त से शादी करने वाली महिला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कह रही है कि वह अपने पति के दोस्त से बेइंतहा मोहब्बत करती है। उसके बगैर वो जिन्दा नहीं रह सकती। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। इसमें उसके दूसरे पति और उनके परिजनों की कोई गलती नहीं है। वो अपनी मर्जी से शादी की है. इसमें किसी का कोई दबाव नहीं था। पत्नी के इस वीडियो को देख पति काफी सदमें में है। क्योंकि बिना तलाक के पत्नी ने दूसरी शादी बिना किसी को बताये कर ली। पीड़ित पति अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।
दरअसल मामला मोतिहारी के तुरकौलिया गांव की है जहां एक समय था जब केसरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेम यादव और तुकरकौलिया थाना क्षेत्र के बेरिया निवासी धीरज की दोस्ती की चर्चा पूरे इलाके में होती थी। धीरज और प्रेम दोनों अच्छे दोस्त थे। धीरज ने ही प्रेम को ट्रक चलाना सिखाया था ताकि वो ट्रक चलाकर रोजी रोटी कमा सके। लेकिन इस नेक काम की सजा प्रेम ने इस कदर दिया कि एक पल के लिए धीरज को भी विश्वास नहीं हुआ। धीरज अपने जिगरी दोस्त प्रेम को लेकर अक्सर अपने घर आया करता था। उसके साथ बैठकर खाना खाता था और चाय पीता था। दोनों की दोस्ती का लोग मिसाल दिया करते थे। अपने दोस्त पर धीरज को कभी शक नहीं हुआ कि वो उसके साथ विश्वासघात करेगा।
उसी की पत्नी को ले भाग जाएगा। प्रेम यादव अक्सर अपने दोस्त धीरज के घर आया जाया करता था। इसी दौरान धीरज की पत्नी खुशबू से प्रेम प्यार कर बैठा। प्यार एकतरफा नहीं था धीरज की पत्नी भी उससे बेइंतहा मोहब्बत करती थी लेकिन इन सब बातों से पति अनजान था। धीरज को कभी ऐसा लगा ही नहीं था कि वो अपने दोस्त और बीवी पर शक करे। इसी बात का प्रेम यादव ने धीरज के साथ विश्वासघात किया और अपने साथी की पत्नी के साथ भागने का प्लान बनाया। आखिरकार प्रेम और खुशबू अपने इस प्लान में सफल हो गये। दोस्त प्रेम ने ऐसी दोस्ती निभाई की मानवता भी शर्मसार हो गया। दोस्त पत्नी को घर से लेकर फरार हो गया और मंदिर में उसे ले जाकर शादी रचा ली। जब इस बात का पता पति धीरज और उसके परिवार वालों को हुई तो पैरो तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में पीड़ित पति तुरकौलिया थाने पहुंच गया जहां उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई।
मिली जानकारी के अनुसार खुशबू कुमारी और प्रेम यादव ने मुजफ्फरपुर के सरैया स्थित मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली और शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पति का साथी प्रेम यादव ने खुशबू कुमारी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए पूरी जिन्दगी साथ गुजारने की कसमें खाई। हैरानी की बात है कि एक समय था जब लोग धीरज और प्रेम की दोस्ती का मिसाल दिया करते थे। एक दोस्त दूसरे दोस्त के लिए जीने मरने तक को तैयार हो जाता था। लेकिन प्रेम यादव ने अपने साथी धीरज को ना जाने किस जन्म का बदला लिया। उसकी हरकतों से समाज लोग भी हैरान हैं। फिलहाल तुरकौलिया थाने की पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। वही पीड़ित पति पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है.
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट