बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
13-Apr-2025 03:21 PM
By First Bihar
MOTIHARI: आजकल दिन समय ऐसा हो गया है कि किसी पर विश्वास करना भी मुश्किल है। आए दिन पति, पत्नी और वो का मामला सामने आ रहा है। कभी उत्तर प्रदेश से तो कभी बिहार और झारखंड से इस तरह का मामला खूब आ रह है। इस बार बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से जो भी पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। जिसमें दोस्त ने दोस्त की जिन्दगी बर्बाद कर दी। उसकी बीवी को लेकर दोस्त फरार हो गया और वहां मंदिर में शादी रचा ली है।
इस बात का पता जब पति और परिवारवालों को हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। पूरे इलाके में इस मामले की चर्चा हो रही है. वही घर से भागकर पति के दोस्त से शादी करने वाली महिला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कह रही है कि वह अपने पति के दोस्त से बेइंतहा मोहब्बत करती है। उसके बगैर वो जिन्दा नहीं रह सकती। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। इसमें उसके दूसरे पति और उनके परिजनों की कोई गलती नहीं है। वो अपनी मर्जी से शादी की है. इसमें किसी का कोई दबाव नहीं था। पत्नी के इस वीडियो को देख पति काफी सदमें में है। क्योंकि बिना तलाक के पत्नी ने दूसरी शादी बिना किसी को बताये कर ली। पीड़ित पति अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।
दरअसल मामला मोतिहारी के तुरकौलिया गांव की है जहां एक समय था जब केसरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेम यादव और तुकरकौलिया थाना क्षेत्र के बेरिया निवासी धीरज की दोस्ती की चर्चा पूरे इलाके में होती थी। धीरज और प्रेम दोनों अच्छे दोस्त थे। धीरज ने ही प्रेम को ट्रक चलाना सिखाया था ताकि वो ट्रक चलाकर रोजी रोटी कमा सके। लेकिन इस नेक काम की सजा प्रेम ने इस कदर दिया कि एक पल के लिए धीरज को भी विश्वास नहीं हुआ। धीरज अपने जिगरी दोस्त प्रेम को लेकर अक्सर अपने घर आया करता था। उसके साथ बैठकर खाना खाता था और चाय पीता था। दोनों की दोस्ती का लोग मिसाल दिया करते थे। अपने दोस्त पर धीरज को कभी शक नहीं हुआ कि वो उसके साथ विश्वासघात करेगा।
उसी की पत्नी को ले भाग जाएगा। प्रेम यादव अक्सर अपने दोस्त धीरज के घर आया जाया करता था। इसी दौरान धीरज की पत्नी खुशबू से प्रेम प्यार कर बैठा। प्यार एकतरफा नहीं था धीरज की पत्नी भी उससे बेइंतहा मोहब्बत करती थी लेकिन इन सब बातों से पति अनजान था। धीरज को कभी ऐसा लगा ही नहीं था कि वो अपने दोस्त और बीवी पर शक करे। इसी बात का प्रेम यादव ने धीरज के साथ विश्वासघात किया और अपने साथी की पत्नी के साथ भागने का प्लान बनाया। आखिरकार प्रेम और खुशबू अपने इस प्लान में सफल हो गये। दोस्त प्रेम ने ऐसी दोस्ती निभाई की मानवता भी शर्मसार हो गया। दोस्त पत्नी को घर से लेकर फरार हो गया और मंदिर में उसे ले जाकर शादी रचा ली। जब इस बात का पता पति धीरज और उसके परिवार वालों को हुई तो पैरो तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में पीड़ित पति तुरकौलिया थाने पहुंच गया जहां उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई।
मिली जानकारी के अनुसार खुशबू कुमारी और प्रेम यादव ने मुजफ्फरपुर के सरैया स्थित मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली और शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पति का साथी प्रेम यादव ने खुशबू कुमारी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए पूरी जिन्दगी साथ गुजारने की कसमें खाई। हैरानी की बात है कि एक समय था जब लोग धीरज और प्रेम की दोस्ती का मिसाल दिया करते थे। एक दोस्त दूसरे दोस्त के लिए जीने मरने तक को तैयार हो जाता था। लेकिन प्रेम यादव ने अपने साथी धीरज को ना जाने किस जन्म का बदला लिया। उसकी हरकतों से समाज लोग भी हैरान हैं। फिलहाल तुरकौलिया थाने की पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। वही पीड़ित पति पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है.
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट