ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

Bihar Crime News: पिस्तौल की नोंक पर गर्भगृह का ताला खुलवा किया बड़ा कांड, यहां पहले भी हुई ऐसी दो वारदातें, पुलिस के हाथ अब तक खाली

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले की यह घटना हैरान कर देने वाली इसलिए भी हैं क्योंकि पहले भी यहां 2 ऐसी वारदातों को अंजाम दिया गया है, जिसका पर्दाफ़ाश करने में पुलिस अब तक असफल रही है.

Bihar Crime News

14-Apr-2025 02:31 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा अनुमंडल क्षेत्र के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ बेखौफ आपराधियों ने एक और बार भगवान के मंदिर को अपना निशाना बनाया है. अपराधी पिस्तौल लेकर इस मंदिर में घुसे और पुजारी जी को बंधक बनाकर बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति, स्वर्ण आभूषण सहित महंगे जेवरात लूटकर ले गए. यह घटना भुसवर पंचायत क्षेत्र के रामजानकी ठाकुरवाड़ी की बतलाई जाती है.


जानकारी के मुताबिक़ इन अपराधियों ने पंडित जी को बंदूक का भय दिखाकर पहले गर्भ गृह का ताला खुलवाया और फिर 100 साल से भी पुराने श्री राम-लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियाँ समेत सती मंदिर में रखे महंगे सोने-चांदी के आभूषण भी ले गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. यह सुबह करीब 3 बजे की घटना बताई जाती है.


इस दौरान अपराधियों ने पंडित जी के साथ मारपीट भी की. सभी अपराधी नकाब धारण कर आए थे, जिससे किसी की पहचान होनी मुश्किल थी. जब वारदात को अंजाम देकर सभी अपराधी वहां से फरार हो गए तो पंडित जी ने शोर मचाया. आवाज सुनकर वहां कई ग्रामीण पहुंचे मगर तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे. ग्रामीणों ने इसके बाद थाने को सूचना दी. जिसके करीब तीन घंटे बाद वहां पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी.


अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस घटना को किन अपराधियों के गिरोह ने अंजाम दिया है. बताते चलें कि विभूतिपुर में यह इस तरह की कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी अपराधियों ने नरहन गांव के ठाकुर बाड़ी से  राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियाँ चोरी की थी. यही नहीं इसी थाना क्षेत्र के महती गांव के बड़ी ठाकुरबाड़ी से करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियाँ चोरी हो चुकी हैं. जब इस घटना का विरोध वहां के सेवादार ने किया तो इन अपराधियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. हैरत की बात यह है कि पुलिस अब तक इन मामलों में कोई भी खुलासा करने में कामयाब नहीं हो पाई है.