RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
17-Apr-2025 05:20 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां जीजा और साली के बीच इश्क और पत्नी की अन्य आशिक के साथ इश्क खूब चर्चा में है, क्योंकि ट्रंगल प्रेम प्रसंग में जीजा की हत्या हो गई है। दरअसल, यह घटना खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र में घटित हुई है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी हलचल तेज है।
हालांकि, इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो की फर्स्ट बिहार झारखण्ड कोई पुष्टि नहीं करता है। मृतक की पहचान दीनदयाल के रूप में हुई है। जीजा और साली के बीच इश्क और जीजा की पत्नी का एक अन्य आशिक के साथ प्रेम प्रसंग में दीनदयाल की हत्या का मामला सामने आया है। अब इस मामला में पुलिस अपनी गतिविधियां तेज कर दी है और पुलिस दीनदयाल की मौत को लेकर आत्महत्या व हत्या के गुथी को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि दीनदयाल बेगूसराय जिले के बड़ी सांख का रहने वाला था। तीन दिन पहले उसका शव बछौता-अलौली पथ में एक वाहन पर पुलिस को मिला। इस आलोक में मृतक के भाई संजीव कुमार की लिखित शिकायत पर दीनदयाल की पत्नी साजो देवी, सास अनिता देवी, ससुर टुनटुन साह, दीन दयाल की पत्नी का आशिक कहे जाने वाला रमन कुमार राणा समेत आधे दर्जन को आरोपित किया गया है।
वहीं, जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जिस साली से दीनदयाल के इश्क की बात बताई जा रही है, वह केस की गवाह बनी है और शव के साथ ही मृतक जीजा के घर चली गई है। मृतक दीनदयाल की साली ने इंटरनेट मीडिया पर कबूल किया है कि उसके जीजा दीनदयाल से उसकी बातचीत होती थी और प्रेम भी था। उसका कहना है कि उसकी बहन साजो देवी (दीनदयाल की पत्नी) की किसी दूसरे से बातचीत होती थी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
साली ने अपनी बहन पर आरोप लगाया है कि उसकी बहन और उसके आशिक ने मिलकर उसके जीजा दीनदयाल की साजिश के तहत हत्या कर दी। इधर, पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच में जुटी हुई है। वहीं, मोरकाही पुलिस को 14 अप्रैल को 12 बजकर 17 मिनट पर फोन से सूचना मिली थी कि एक युवक का शव गड्ढे में पड़ा हुआ है। केस के जांच करने वाले राजू कुमार ने बताया है कि जब वहां पहुंचे, तो शव गड्ढे में नहीं एक वाहन में मिला। वाहन बेगूसराय के मृतक के ममेरा भाई का बताया गया।
युवक के शरीर पर कोई जख्म नहीं मिला। पोस्टमार्टम के दौरान भेसरा को रिजर्व किया गया है। वहीं, युवक के शारीर पर कोई जख्म नहीं पाया गया है। ऐसे में भेसरा की फोरेंसिक जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइलों का सीडीआर समेत अन्य की जांच किए बगैर पुलिस को निर्णय लेने में परेशानी है। जांच इस ओर भी की जा रही है कि युवक अपने ससुराल कामाथान उस दिन गया था या नहीं और मृतक के ममेरे भाई के वाहन पर शव क्यों मिला। इसके अलावा जहां गड्ढे में शव होने की सूचना मिली, वैसे में कोई निशान नहीं मिला। सारे गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है।