पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
17-Apr-2025 05:20 PM
Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां जीजा और साली के बीच इश्क और पत्नी की अन्य आशिक के साथ इश्क खूब चर्चा में है, क्योंकि ट्रंगल प्रेम प्रसंग में जीजा की हत्या हो गई है। दरअसल, यह घटना खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र में घटित हुई है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी हलचल तेज है।
हालांकि, इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो की फर्स्ट बिहार झारखण्ड कोई पुष्टि नहीं करता है। मृतक की पहचान दीनदयाल के रूप में हुई है। जीजा और साली के बीच इश्क और जीजा की पत्नी का एक अन्य आशिक के साथ प्रेम प्रसंग में दीनदयाल की हत्या का मामला सामने आया है। अब इस मामला में पुलिस अपनी गतिविधियां तेज कर दी है और पुलिस दीनदयाल की मौत को लेकर आत्महत्या व हत्या के गुथी को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि दीनदयाल बेगूसराय जिले के बड़ी सांख का रहने वाला था। तीन दिन पहले उसका शव बछौता-अलौली पथ में एक वाहन पर पुलिस को मिला। इस आलोक में मृतक के भाई संजीव कुमार की लिखित शिकायत पर दीनदयाल की पत्नी साजो देवी, सास अनिता देवी, ससुर टुनटुन साह, दीन दयाल की पत्नी का आशिक कहे जाने वाला रमन कुमार राणा समेत आधे दर्जन को आरोपित किया गया है।
वहीं, जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जिस साली से दीनदयाल के इश्क की बात बताई जा रही है, वह केस की गवाह बनी है और शव के साथ ही मृतक जीजा के घर चली गई है। मृतक दीनदयाल की साली ने इंटरनेट मीडिया पर कबूल किया है कि उसके जीजा दीनदयाल से उसकी बातचीत होती थी और प्रेम भी था। उसका कहना है कि उसकी बहन साजो देवी (दीनदयाल की पत्नी) की किसी दूसरे से बातचीत होती थी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
साली ने अपनी बहन पर आरोप लगाया है कि उसकी बहन और उसके आशिक ने मिलकर उसके जीजा दीनदयाल की साजिश के तहत हत्या कर दी। इधर, पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच में जुटी हुई है। वहीं, मोरकाही पुलिस को 14 अप्रैल को 12 बजकर 17 मिनट पर फोन से सूचना मिली थी कि एक युवक का शव गड्ढे में पड़ा हुआ है। केस के जांच करने वाले राजू कुमार ने बताया है कि जब वहां पहुंचे, तो शव गड्ढे में नहीं एक वाहन में मिला। वाहन बेगूसराय के मृतक के ममेरा भाई का बताया गया।
युवक के शरीर पर कोई जख्म नहीं मिला। पोस्टमार्टम के दौरान भेसरा को रिजर्व किया गया है। वहीं, युवक के शारीर पर कोई जख्म नहीं पाया गया है। ऐसे में भेसरा की फोरेंसिक जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइलों का सीडीआर समेत अन्य की जांच किए बगैर पुलिस को निर्णय लेने में परेशानी है। जांच इस ओर भी की जा रही है कि युवक अपने ससुराल कामाथान उस दिन गया था या नहीं और मृतक के ममेरे भाई के वाहन पर शव क्यों मिला। इसके अलावा जहां गड्ढे में शव होने की सूचना मिली, वैसे में कोई निशान नहीं मिला। सारे गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है।