ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

Bihar Crime News: बिस्किट लेने गया लाडला लौटा ही नहीं, ASI ने खोया अपना 5 वर्षीय बेटा, परिवार में मचा कोहराम

Bihar Crime News: एक बेहद दर्दनाक खबर जमुई से आ रही है जहाँ एक ASI के बेटे को बालू लादे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है.

Bihar Crime News

14-Apr-2025 12:43 PM

By Dhiraj Kumar Singh

Bihar Crime News: जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के नूमर चौक के पास सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद ठोकर मारकर भाग रहे बालू लदे ट्रैक्टर को लोगों ने घेर लिया, इसके बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर पहाड़ और जंगल का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। 


इधर घटना की जानकारी के बाद बरहट थाने मलयपुर, लक्ष्मीपुर थाना सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जमुई जिले के बरहट थाना अंतर्गत नूमर गांव निवासी मंजय कुमार यादव दरभंगा में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उनका 5 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार कुछ बच्चों के साथ अपने घर के पास सोमवार की सुबह दुकान से बिस्कुट लेने जा रहा था। 


गौरव सड़क पार करने लगा, इधर मलयपुर की ओर से बालू लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रहा था। तीनों बच्चे मंदिर की ओर से अचानक सड़क की विपरीत दिशा में दौड़ गए। जिसमें दो बच्चे वापस मंदिर की ओर ट्रैक्टर को देखकर मुड़ गए, गौरव ने तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर को नहीं देखा और उसे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल लाया गया। 


जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक गौरव ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बच्चे की मौत की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक गौरव के पिता मंजय कुमार के दो बेटे और एक बेटी है, मृतक घर का सबसे छोटा बेटा था. मंजय का बड़ा बेटा 10 साल का है और 8 साल की बेटी है। मंजय कुमार यादव 6 भाई हैं, जिसमें चार भाई सरकारी नौकरी में ही हैं। इधर ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले जाने के दरमियां आक्रोशित परिजनों ने ट्रैक्टर को ले जाने से रोक दिया। बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव के समझाने पर परिजन मान गए और ट्रैक्टर को थाना ले जाने दिया।