ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल

Bihar Crime News: सूबे में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं और वो बात-बात में हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने में जरा सा भी गुरेज नहीं करते। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराध न होते हों.

Bihar Crime News:

16-Apr-2025 10:01 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीसी कॉलेज इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ, आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा और अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया। घटना मंगलवार की रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है, जब एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इस दौरान गोली लगने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।


घटनास्थल पीसी कॉलेज के पास स्थित ज्योति मैरेज हॉल है, जहां सोंधीला गांव निवासी अभय कुमार सिन्हा (40), पिता स्व. जगदीश सिन्हा, एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। तभी किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। घटना के दौरान चली गोली अभय सिन्हा की जांघ में जा लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें विश्वामित्र हॉस्पिटल गोलंबर पहुंचाया, जहां डॉक्टर राजीव कुमार झा की निगरानी में ऑपरेशन कर गोली निकाली गई। डॉक्टर ने बताया कि जख्मी को रात करीब 1 बजे लाया गया था, उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।


वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार इस गोलीबारी की मुख्य वजह शराब हैं क्योंकि इस इलाके में शराबबंदी ठेंगे पर है और बड़ी ही आसानी से जितनी मात्रा में चाहिये शराब मिल जाती हैं। लोगों का कहना है कि शराब के नशे में ही विवाद उत्पन्न हुआ और करीब 20 से 22 राउंड फायरिंग हुई, हालांकि मुफस्सिल थाना प्रभारी ने 4-5 राउंड फायरिंग की पुष्टि की है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।


वहीं, इस मामले पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। घायल के बयान के लिए भी एक टीम को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि गोली किसने और क्यों चलाई। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वहां मौजूद अन्य चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल, मामला गंभीर बना हुआ है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।


रिपोर्ट - सुमन्त सिंहबक्सर