ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती प्रयागराज माघ मेला में गौ रक्षा सम्मेलन, शाहनवाज हुसैन और नीरज शेखर हुए शामिल Bihar Road Projects: बिहार की सड़क परियोजनाओं को लेकर नीतीश सरकार गंभीर, जमीन अधिग्रहण तेज करने के निर्देश Bihar Road Projects: बिहार की सड़क परियोजनाओं को लेकर नीतीश सरकार गंभीर, जमीन अधिग्रहण तेज करने के निर्देश थावे माता मंदिर चोरी कांड का खुलासा: मुकुट समेत सभी आभूषण बरामद, सात अपराधी गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान डांस करने को लेकर विवाद, पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की पिटाई

Bihar Crime News: आरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान डांस करने से मना करने पर विवाद हो गया। आरोपियों ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी, सभी गंभीर रूप से घायल हैं।

Bihar Crime News

27-Jan-2026 05:57 PM

By RAKESH KUMAR

Bihar Crime News: आरा के बड़हरा थाना क्षेत्र के शालिग्राम सिंह के टोला गांव में सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।


घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए पहले बड़हरा के मनी छपरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मियों में शालिग्राम सिंह के टोला गांव निवासी 60 वर्षीय कामेश्वर राय तथा उनके दो पुत्र 18 वर्षीय रंजीत कुमार और 23 वर्षीय मनोज कुमार शामिल हैं। 


घायल रंजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम वह खेत से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही गोपी यादव अपने अन्य साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे। विसर्जन के दौरान डीजे बज रहा था और सभी लोग नाच रहे थे। इसी बीच गोपी यादव ने उसे रास्ते में रोककर नाचने के लिए कहा। जब उसने नाचने से मना किया तो गोपी यादव एवं उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। 


रंजीत को बचाने पहुंचे उसके पिता कामेश्वर राय और बड़े भाई मनोज कुमार के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे वे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। फिलहाल घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Bihar Crime News: आरा के बड़हरा थाना क्षेत्र के शालिग्राम सिंह के टोला गांव में सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।


घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए पहले बड़हरा के मनी छपरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मियों में शालिग्राम सिंह के टोला गांव निवासी 60 वर्षीय कामेश्वर राय तथा उनके दो पुत्र 18 वर्षीय रंजीत कुमार और 23 वर्षीय मनोज कुमार शामिल हैं। 


घायल रंजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम वह खेत से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही गोपी यादव अपने अन्य साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे। विसर्जन के दौरान डीजे बज रहा था और सभी लोग नाच रहे थे। इसी बीच गोपी यादव ने उसे रास्ते में रोककर नाचने के लिए कहा। जब उसने नाचने से मना किया तो गोपी यादव एवं उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। 


रंजीत को बचाने पहुंचे उसके पिता कामेश्वर राय और बड़े भाई मनोज कुमार के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे वे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। फिलहाल घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।