ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

बेकाबू हुए सोने के दाम! 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे, चांदी भी हुई महंगी

सोना फिर महंगा हुआ और 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस उछाल के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

gold-silver rate

11-Feb-2025 10:11 AM

By First Bihar

सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फरवरी की शुरुआत से महंगा हो रहा सोना आज फिर महंगा हो गया और 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस उछाल के साथ पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह कीमत 88,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं 22 कैरेट सोना 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।


शादी के सीजन में सोने की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों की परेशानी बढ़ा दी है। लोग मजबूरी में महंगे दामों पर गहने खरीदने को मजबूर हैं। वहीं, सोने की कीमत में इस बढ़ोतरी से निवेशकों को काफी फायदा मिल रहा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।


चांदी के दाम फिलहाल स्थिर बने हुए हैं। 96,000 रुपये प्रति किलो बिक रही चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 98,880 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, पुराने सोने के आभूषणों का विनिमय मूल्य भी बढ़ गया है। 22 कैरेट पुराने आभूषणों का विनिमय मूल्य 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।


बाजार के जानकारों का मानना है कि फिलहाल सोने की कीमतों में गिरावट की कोई संभावना नहीं है। शादियों के सीजन के बाद भी इसकी मांग बनी रहने वाली है। कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि दिवाली तक सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकती है।


बढ़ती कीमतों के कारण पटना के सर्राफा बाजार में ग्राहक कम दिख रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि कीमतों के कारण आभूषणों की बिक्री प्रभावित हो रही है। हालांकि, निवेशकों के लिए यह समय फायदेमंद साबित हो रहा है। महंगाई के इस दौर में जहां निवेशक खुश हैं, वहीं आम ग्राहक कीमतों में राहत की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमत में फिलहाल तेजी जारी रहेगी।