Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Parbatta Assembly : परबत्ता में जनसभा के दौरान कुर्सी टूटी, मंच पर चिराग और देवेंद्र फड़णवीस गिरे धड़ाम! Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा
14-Sep-2025 04:11 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: 19 जून 2020 को बिहार में 18 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गयी थी। जिसमें 5 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। जल-जीवन-हरियाली अभियान का समर्थन, शराबबंदी और नशामुक्ति का समर्थन और बाल-विवाह और दहेज प्रथा की खिलाफ पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई गयी थी। जिसकी चर्चा उस समय खूब हुई थी।
तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुब्बारे उड़ाकर इसका शुभारंभ किया था और इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील प्रदेशवासियों से की थी और तब यह कार्यक्रम सफल साबित हुआ था। इस बार बिहार के सोनपुर में 5 किलोमीटर की लंबी मानव श्रृंखला बनाई गयी। जिसके जरिये यहां के ग्रामीणों ने अपनी समस्या से सरकार को अवगत कराया और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने की अपील की।
दरअसल बिहार के सोनपुर में गंगा नदी के कटाव से संबलपुर पूर्वी पंचायत स्थित टोले की स्थिति गंभीर हो गई है। रविवार को 4 पंचायतों के लोगों ने मिलकर करीब 5 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। इस श्रृंखला में महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांग भी शामिल हुए। सवा लाख की आबादी वाले इन 4 पंचायतों में लगातार गंगा नदी का कटाव बढ़ रहा है।
कटाव की वजह से कई मकान, दुकानें और खेत-खलिहान पहले ही नष्ट हो चुके हैं और जो बचे हैं वो भी नष्ट होने के कगार पर हैं। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि चार साल बाद फिर से वैसी ही स्थिति बन गई है। स्थानीय लोगों ने रिंग बांध की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई और इस दौरान आक्रोश मार्च भी निकाला।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक रिंग बांध नहीं बनेगा, तब तक किसी भी प्रत्याशी को वो वोट नहीं देंगे। क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के खिलाफ भी लोगों ने नारेबाजी साफ देखी गयी। इन चारों पंचायतों में करीब 30 हजार मतदाता हैं। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही रिंग बांध नहीं बना तो उनका आंदोलन और तेज होगा। इलाके के लोग स्थानीय प्रशासन से इसकी लगातार मांग कर रहे हैं। कटाव रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।