ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: नीतीश के सामने चिराग पासवान का सरेंडर, सीएम हाउस में कई अहम मुद्दों पर चर्चा Bihar police encounter: गया में एनकाउंटर – पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल Bjp vs congress over foreign delegation : विदेश दौरों पर छिड़ा सियासी घमासान! केंद्र बोली– कांग्रेस से कोई नाम नहीं मांगा, राहुल की लिस्ट से सिर्फ 1 को मिली मंजूरी! Bihar News: आम जनता का क्या होगा, यहाँ पुलिस अपने सामान की ही रक्षा नहीं कर पा रही Bihar Crime News: राजधानी में बैंक्वेट हॉल संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली, पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले बुलंद Apda Mitra: बिहार में आएगी आपदा तो घबराना नहीं! 22,200 नए युवा ‘आपदा मित्र’ हर मुश्किल में देंगे साथ! Bihar NGO registration: Bihar में 37,000 NGOs पर संकट! जल्द न किया ये काम तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन, जब्त होंगी संपत्तियां और बैंक खाते! Bihar Crime News: दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात Bihar Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां Medical colleges in Bihar: बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या है सरकार का प्लान

VAISHALI: साधु का वेश बनाकर घर की महिलाओं को ठगने वाला 2 बदमाश गिरफ्तार, नोट डबल करने का देता था झांसा, तीसरा फरार

ऐसे ठग साधु और तांत्रिक के वेश में पूरे राज्य में घूमा करते हैं और भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं। जो 2 ठग गिरफ्तार किये गये उनके पास से एक लाख कैश, आधार कार्ड और ताबिज बरामद हुआ है। जो घर-घर घुमकर नोट और सोना डबल करने का लालच देते थे।

bihar

17-May-2025 06:00 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: भोले-भाले लोगों को धार्मिक आस्था और लालच देकर ठगने वाले दो बदमाशों को वैशाली की महुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह साधु का वेश धारण कर लोगों को गहने और पैसे दोगुना करने का लालच देता था और आराम से झांसे में लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता था। गिरफ्तार दोनों ठगों के पास से एक लाख 500 रुपये कैश, एक आधार कार्ड और एक ताबीज बरामद किया गया है। हालांकि इस गिरोह का तीसरा सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।


बताया जाता है कि घटना वैशाली के हरलोचपुर थाना क्षेत्र के चकसैद गांव की है। जहां किरण देवी नामक महिला के घर पर 6 मई को 3 ठग साधु के वेश में पहुंचे थे। उन्होंने किरण देवी से कहा कि वे उनके पैसे और गहनों को तंत्र-मंत्र के ज़रिए दोगुना कर सकते हैं। इस झांसे में आकर किरण देवी ने उन्हें ₹12,000 रुपये कैश और कुछ सोने के गहने सौंप दिए। पैसे और जेवर लेने के बाद तीनों चकमा देकर मौके से फरार हो गए। 


पैसा और गहना लेकर तीनों के भागने के बाद परेशान किरण देवी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना के कुछ दिनों बाद 14 मई को किरण देवी ने हरलोचपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो गांव निवासी गुड्डु लाठौर और निरो लाठौर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर इस तरह की अंधविश्वास आधारित ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।


महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) कुमारी दुर्गा शक्ति ने प्रेस को बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पेशेवर ठग हैं, जो पूरे राज्य में घूम-घूम कर साधु या तांत्रिक का भेष बनाकर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से नकद रकम, एक आधार कार्ड और ठगी में इस्तेमाल होने वाला एक ताबीज बरामद किया है। आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। तीसरे आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही, अन्य जिलों में इनकी ठगी की और घटनाओं की भी जांच की जा रही है।


इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि लालच और अंधविश्वास लोगों को कितना बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए किसी भी तांत्रिक या साधु के झांसे में ना आएं और यदि इस तरह की बातों की जानकारी मिले तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दें। समय रहते सूचना देने पर ऐसे ठगों पर कार्रवाई की जा सकती है। वही विलंब करने पर ये ठग तुरंत जगह बदल देते हैं। कुछ तो दूसरे प्रदेश या फिर दूसरे देश नेपाल की ओर रुख कर जाते हैं। इसलिए ऐसे शातिर ठगों के झांसे में कभी ना आए। इसलिए ऐसा कहा गया है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी..ऐसे लोगों से आपको हमेशा अलर्ट रहना होगा ताकि कोई आपको चूना ना लगा सके। वैशाली पुलिस तीन शातिर ठगों में से दो को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन तीसरा अभी भी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वैशाली पुलिस का भी दावा है कि जल्द ही तीसरा ठग सलाखों के पीछे होगा।