NEET एग्जाम देकर लौटे छात्र की होटल के कमरे में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया में महिला से लूट मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई सोने की बालियां बरामद मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा
05-May-2025 05:11 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: वैशाली के महनार में पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त फरार हो गया है। कुछ दिन पहले ही चीफ इंजीनियर हत्याकांड मामले में वह जेल से छूटकर बाहर आया था। बताया जाता है कि एक लड़की आई बात और आरोपी से बातचीत की जिसके बाद वो पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।
महनार थाना कांड संख्या 162/25 के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल भेजने से पूर्व उसे ईलाज केलिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था लेकिन जिन पुलिस वालों ने उसे ईलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे वो अपने कार्य में इस कदर लापरवाह थे कि आरोपी को जिप्सी में बिठाकर सभी पुलिस कर्मी वहां से चले गए।
इसी का फायदा उठाते हुए सन्नी मिश्रा पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। जबकि महनार पुलिस के अधिकांश कर्मियों को पता था कि साहु मुहल्ला निवासी मुख्य अभियंता की हत्या में सन्नी मिश्रा की पूर्व में भी गिरफ्तारी हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद पुलिस की इस तरह की लापरवाही कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
हालांकि महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार को घटना की जानकारी मिलते ही फरार अभियुक्त सन्नी मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी करते हुए छापामारी शुरू की गयी. जिसके बाद दियारा इलाके से फिर उसे गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कानून व्यवस्था को कायम रखने में जिस स्तर पर भी लापरवाही होगी।
लापरवाही करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में भी लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब गिरफ्तार अभियुक्त के पुलिस अभिरक्षा से भागने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना की चर्चा पूरे पुलिस महकमें में हो रही है. लापरवाह पुलिस कर्मियों पर क्या और कब कार्रवाई की जाती है, यह देखने वाली बात होगी।