Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात दरभंगा को मिली बड़ी सौगात: ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क का होगा चौड़ीकरण, 25.55 करोड़ की स्वीकृति एक सिपाही ऐसा भी: 12 साल ड्यूटी पर नहीं गया, फिर भी घर बैठे लेता रहा 28 लाख सैलरी! Cyber Crime in Bihar: बिहार पुलिस की गिरफ्त में आए दो शातिर साइबर अपराधी, SP का फर्जी सोशल अकाउंट बनाकर करते थे ठगी Cyber Crime in Bihar: बिहार पुलिस की गिरफ्त में आए दो शातिर साइबर अपराधी, SP का फर्जी सोशल अकाउंट बनाकर करते थे ठगी Bihar News: बिहार के वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम का हाल देखिए.. सरकारी अस्पताल में मोबाइल की फ्लैश लाइट में कर दिया ऑपरेशन Bihar News: बिहार के वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम का हाल देखिए.. सरकारी अस्पताल में मोबाइल की फ्लैश लाइट में कर दिया ऑपरेशन Bihar News: बिहार में मोहर्रम जुलूस में दिखी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, राफेल के साथ नजर आईं कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह BIHAR: सहरसा में हाईवा-ऑटो की टक्कर में दो मजदूरों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
05-May-2025 05:11 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: वैशाली के महनार में पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त फरार हो गया है। कुछ दिन पहले ही चीफ इंजीनियर हत्याकांड मामले में वह जेल से छूटकर बाहर आया था। बताया जाता है कि एक लड़की आई बात और आरोपी से बातचीत की जिसके बाद वो पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।
महनार थाना कांड संख्या 162/25 के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल भेजने से पूर्व उसे ईलाज केलिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था लेकिन जिन पुलिस वालों ने उसे ईलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे वो अपने कार्य में इस कदर लापरवाह थे कि आरोपी को जिप्सी में बिठाकर सभी पुलिस कर्मी वहां से चले गए।
इसी का फायदा उठाते हुए सन्नी मिश्रा पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। जबकि महनार पुलिस के अधिकांश कर्मियों को पता था कि साहु मुहल्ला निवासी मुख्य अभियंता की हत्या में सन्नी मिश्रा की पूर्व में भी गिरफ्तारी हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद पुलिस की इस तरह की लापरवाही कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
हालांकि महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार को घटना की जानकारी मिलते ही फरार अभियुक्त सन्नी मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी करते हुए छापामारी शुरू की गयी. जिसके बाद दियारा इलाके से फिर उसे गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कानून व्यवस्था को कायम रखने में जिस स्तर पर भी लापरवाही होगी।
लापरवाही करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में भी लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब गिरफ्तार अभियुक्त के पुलिस अभिरक्षा से भागने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना की चर्चा पूरे पुलिस महकमें में हो रही है. लापरवाह पुलिस कर्मियों पर क्या और कब कार्रवाई की जाती है, यह देखने वाली बात होगी।