बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
31-Mar-2025 04:14 PM
By First Bihar
VAISHALI: देशभर में ईद का त्योहार आज धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। वही वैशाली के बिदुपुर प्रखंड के माइल पकड़ी गांव में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। ईद की नमाज से पहले किसी ने ईदगाह के गेट पर जय श्रीराम, दीवार पर आरजेडी जिंदाबाद और अहिरान लिख दिया।
नमाज अता करने गये मुस्लिम समुदाय के लोगों की नजर जब इस पर गई तो वो नाराजगी जताने लगे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ, सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ के साथ-साथ बिदुपुर के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। लोगों से नमाज अता करने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गयी। कहा कि जिस किसी ने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने दीवार पर लिखे नारे को मिटाया। हाजीपुर एसडीओ अरुण बैठा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा बल्कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। ईदगाह के गेट पर जय श्रीराम और दीवार पर आरजेडी जिंदाबाद और अहिरान लिखे जाने पर राजद की ओर से प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। गंगा-जमुनी तहजीब को कमजोर करने के लिए इस तरह के प्रयोग ठीक नहीं है। इस मामले में जिस किसी की भी संलिप्तता दिखे उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
ईदगाह के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना चाहिए कही उसमें असमाजिक तत्वों की पहचान हो जाए। ये लोग पूरे माहौल को खराब करना चाहते हैं। ऐसे लोगों की पहचान के बाद कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि ईद को लेकर पूरे वैशाली जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।