Bihar Crime News: मधुबनी में 4 वर्षीय महादलित बच्ची की निर्मम हत्या, शव खेत से बरामद Bihar News: बिहार के गांव होंगे अब वित्तीय रूप से सशक्त, 8100 पंचायतों में जागरूकता अभियान शुरू Bihar News: पटना में अनियंत्रित कार नहर में समाई, 3 की मौत; 2 की हालत गंभीर Indian Railways: रेलवे ने बदला सीट अलॉटमेंट सिस्टम, अब नहीं मिलेगा ट्रेन में लोअर बर्थ Bihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तस्करों और SSB के बीच हिंसक झड़प, 4 जवान घायल Bihar News: बिहार के युवाओं में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता में गिरावट, मानसिक उलझनें बढ़ीं; NCRPC सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा Bihar News: 12 साल बीतते ही हाथ से जाएगा मकान, कोर्ट-कचहरी से भी नहीं मिलेगी मदद; समय रहते कर लें यह काम Bihar News: जदयू की हर बूथ पर सख्त निगरानी, पल-पल की खबरों पर BJP की पैनी नजर Bihar News: भारत के टॉप प्रदूषित शहरों में बिहार के 4 शहर शामिल, यहां की हवा है बेहद जहरीली Bihar Weather: बिहार में अब इस दिन से बारिश होगी शुरू, आज इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
22-Jun-2025 10:14 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार का पहला हाइड्रोलिक वाला मल्टीलेवल पार्किंग, पटना जंक्शन के सामने बने भूमिगत सब-वे और मल्टी मॉडल हब, डबल डेकर रोड, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के बाद अब बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पटना में कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बने 6 लेन पुल का उद्घाटन कल सोमवार 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। राघोपुर की जनता के लिए यह पुल किसी वरदान से कम नहीं है। जिसके उद्घाटन का इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे थे।
इस पुल के उद्घाटन का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था लेकिन अब उनके इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है। इस बड़े प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ ही पटना से राघोपुर का सफर आसान हो जाएगा। उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली इस सिक्स लेन रोड को बनाने में 5 हजार करोड़ की लागत आई है। इस पुल का निर्माण कार्य 2016 में शुरू हुआ था। वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेजस्वी यादव है। इस पुल के उद्घाटन से सबसे ज्यादा फायदा राघोपुर की जनता को मिलने वाला है। इस पुल के उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि कल कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया जाएगा। इस 6 लेन गंगा पुल के निर्माण के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे थे। मैंने निर्माणाधीन कार्य का नियमित निरीक्षण कर पुल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। संतोष की बात है कि अब यह सपना साकार होने जा रहा है। कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल के लोकार्पण से राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से पूरे वर्ष के लिए सड़क सम्पर्कता मिल जाएगी। इस क्षेत्र में कृषि, उद्योग सहित अन्य व्यवसायों का और तेजी से विकास होगा। आकस्मिक चिकित्सा की स्थिति में मरीजों को भी काफी सुविधा होगी। महात्मा गांधी सेतु पर भी यातायात का भार कम होगा तथा उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की सम्पर्कता के लिए लोगों को एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा, जिससे आवागमन और सुगम हो जाएगा। हमलोग राज्य में गुणवत्तापूर्ण सड़कों एवं पुलों का लगातार निर्माण कर आवागमन को सुगम बना रहे हैं।