ब्रेकिंग न्यूज़

Kesari Chapter 2: ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार, एडवांस बुकिंग में धमाकेदार शुरुआत; अक्षय-अनन्या की जोड़ी मचाएगी तहलका Minor girl sold by parents : कौशाम्बी में मानवता शर्मसार...माता-पिता ने बेटी का 5 लाख में किया सौदा, किशोरी ने खुद बताई आपबीती गोपालगंज में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें... Corrupt CO Bihar : बिहार सरकार के भ्रष्ट CO प्रिंस राज के घर छापेमारी में डिग्री फर्जीवाड़ा उजागर, पिता ने क्या कहा? Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन

BIHAR

09-Apr-2025 08:01 PM

HAJIPUR: कल 10 अप्रैल गुरुवार से किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली 13023/24 हावड़ा-गया एक्सप्रेस और किऊल और गया के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। 


1. गाड़ी सं. 63321 किउल-गया मेमू अब किउल से 04.30 बजे खुलकर  संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.20 बजे के बजाय 09.05 बजे ही गया पहुंचेगी । 

2. गाड़ी सं. 63322 गया-किउल मेमू अब गया से 11.25 बजे के बजाए 10.45 बजे  खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.25 बजे के बजाए 15.10 बजे ही किउल पहुंचेगी । 


3. गाड़ी सं. 53627 किउल-गया पैसेंजर अब किउल से 06.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.35 बजे के बजाए        10.20 बजे ही गया पहुंचेगी । 

4. गाड़ी सं. 53628 गया-किउल पैसेंजर अब गया से 19.30 बजे खुलेगी तथा पुराने समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.20 बजे के बजाए 23.50 बजे ही किउल पहुंचेगी । 


5. गाड़ी सं. 63355 किउल-गया मेमू अब किउल से 14.40 बजे के बजाए 14.05 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 20.35 बजे के बजाए 18.25 बजे ही गया पहुंचेगी । 

6. गाड़ी सं. 63356 गया-किउल मेमू अब गया से 07.20 बजे खुलेगी तथा बाघी बरडीहा तक पुराने समयानुसार तथा वारिसलीगंज से किउल तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 12.15 बजे के बजाए 11.40 बजे ही किउल पहुंचेगी ।


7. गाड़ी सं. 63323 किउल-गया मेमू अब किउल से 20.30 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.50 बजे के बजाए 00.35 बजे ही गया पहुंचेगी । 

8. गाड़ी सं. 63324 गया-किउल मेमू अब गया से 22.25 बजे खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 03.40 बजे के बजाए 02.35 बजे ही किउल पहुंचेगी । 


9. गाड़ी सं. 63315 झाझा-गया मेमू अब झाझा से लखीसराय तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा गरसंडा से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 21.00 बजे के बजाए 20.35 बजे ही गया पहुंचेगी ।

10.गाड़ी सं. 63316 गया-झाझा मेमू अब गया से 05.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.55 बजे के बजाए 11.45 बजे झाझा पहुंचेगी । 

11. गाड़ी सं. 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर अब रामपुर हाट से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 23.45 बजे के बजाए 22.10 बजे ही गया पहुंचेगी ।

12. गाड़ी सं. 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर अब जमालपुर से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 15.10 बजे के बजाए 14.00 बजे ही गया पहुंचेगी ।

13. गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस अब गया 11.00 बजे के बजाए 10.55 बजे पहुंचेगी । 

14. गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अब गया से 12.05 के बजाए 12.10 बजे खुलेगी ।