मां बनी कसाई: 6 साल की बेटी को दी हिंदी बोलने की सजा, मराठी में बात नहीं करने पर घोंट डाला गला मुजफ्फरपुर में विधवा के साथ मारपीट, गहने और पैसे भी छीना, शिकायत करने पर थानेदार ने लगाई फटकार, कहा..'जहां जाना है जाओ Bihar News: बिहार को मिलने जा रही 10 हजार करोड़ की सौगात, दो सड़क और एक मेगा ब्रिज परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार Bihar News: बिहार को मिलने जा रही 10 हजार करोड़ की सौगात, दो सड़क और एक मेगा ब्रिज परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार लहे-लहे घोंट जा.. बिहार में देर रात तक चला ऑर्केस्ट्रा गर्ल का अश्लील डांस, ठुमके लगाते सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल लहे-लहे घोंट जा.. बिहार में देर रात तक चला ऑर्केस्ट्रा गर्ल का अश्लील डांस, ठुमके लगाते सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल Bihar News: जब-जब CO के 'भ्रष्टाचार' पर हुआ प्रहार- तब-तब अंचलाधिकारियों का 'संघ' हुआ बेचैन ! हद तो तब जब...रिश्वतखोर अफसर को बचाने पटना की सड़कों पर उतर गया था संघ, 'विजिलेंस' के खिलाफ राज्यभर के सीओ ने किया था प्रदर्शन Bihar News: मुंगेर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नौका विहार समेत कई सेवाओं का किया शुभारंभ Bihar News: मुंगेर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नौका विहार समेत कई सेवाओं का किया शुभारंभ मुजफ्फरपुर: शादी के 3 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप
09-Apr-2025 08:01 PM
By First Bihar
HAJIPUR: कल 10 अप्रैल गुरुवार से किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली 13023/24 हावड़ा-गया एक्सप्रेस और किऊल और गया के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।
1. गाड़ी सं. 63321 किउल-गया मेमू अब किउल से 04.30 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.20 बजे के बजाय 09.05 बजे ही गया पहुंचेगी ।
2. गाड़ी सं. 63322 गया-किउल मेमू अब गया से 11.25 बजे के बजाए 10.45 बजे खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.25 बजे के बजाए 15.10 बजे ही किउल पहुंचेगी ।
3. गाड़ी सं. 53627 किउल-गया पैसेंजर अब किउल से 06.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.35 बजे के बजाए 10.20 बजे ही गया पहुंचेगी ।
4. गाड़ी सं. 53628 गया-किउल पैसेंजर अब गया से 19.30 बजे खुलेगी तथा पुराने समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.20 बजे के बजाए 23.50 बजे ही किउल पहुंचेगी ।
5. गाड़ी सं. 63355 किउल-गया मेमू अब किउल से 14.40 बजे के बजाए 14.05 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 20.35 बजे के बजाए 18.25 बजे ही गया पहुंचेगी ।
6. गाड़ी सं. 63356 गया-किउल मेमू अब गया से 07.20 बजे खुलेगी तथा बाघी बरडीहा तक पुराने समयानुसार तथा वारिसलीगंज से किउल तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 12.15 बजे के बजाए 11.40 बजे ही किउल पहुंचेगी ।
7. गाड़ी सं. 63323 किउल-गया मेमू अब किउल से 20.30 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.50 बजे के बजाए 00.35 बजे ही गया पहुंचेगी ।
8. गाड़ी सं. 63324 गया-किउल मेमू अब गया से 22.25 बजे खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 03.40 बजे के बजाए 02.35 बजे ही किउल पहुंचेगी ।
9. गाड़ी सं. 63315 झाझा-गया मेमू अब झाझा से लखीसराय तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा गरसंडा से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 21.00 बजे के बजाए 20.35 बजे ही गया पहुंचेगी ।
10.गाड़ी सं. 63316 गया-झाझा मेमू अब गया से 05.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.55 बजे के बजाए 11.45 बजे झाझा पहुंचेगी ।
11. गाड़ी सं. 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर अब रामपुर हाट से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 23.45 बजे के बजाए 22.10 बजे ही गया पहुंचेगी ।
12. गाड़ी सं. 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर अब जमालपुर से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 15.10 बजे के बजाए 14.00 बजे ही गया पहुंचेगी ।
13. गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस अब गया 11.00 बजे के बजाए 10.55 बजे पहुंचेगी ।
14. गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अब गया से 12.05 के बजाए 12.10 बजे खुलेगी ।