Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
08-Jan-2025 12:15 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL : बिहार के सुपौल जिले से एक ददर्नाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज क्षेत्र में चीता प्रजाति के एक जंगली जानवर ने दहशत फैला दी। इस हमले में 19 वर्षीय नंदन कुमार,वन विभाग के कर्मी राजेश कुमार यादव समेत चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गई है।
जानकारी के अनुसार घटना उस समय शुरू हुई जब अशोक मंडल के घर महिलाएं कपड़े सिलवाने में व्यस्त थीं। इसी दौरान नंदन कुमार घर के भीतर गया,जहां उसे चौकी के नीचे से गरजने की आवाज सुनाई दी। जब उसने चौकी के नीचे झांका तो वहां चीता प्रजाति का एक जंगली जानवर छिपा हुआ था। शोर मचाने पर जानवर ने नंदन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत वीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
इसके बाद जानवर भागकर गुलाय मंडल के पूजा घर में घुस गया। स्थानीय लोगों ने जानवर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह वहां से भी भाग निकला। देर शाम, जब एक महिला पूजा करने गई, तो उसने जानवर को अंदर देखा और पूजा घर का दरवाजा बंद कर दिया। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग और डायल 112 को सूचित किया लेकिन रेस्क्यू के लिए पर्याप्त संसाधन न होने के कारण कार्रवाई में देरी हुई।
जानवर ने पूजा घर की दीवार और छत के टीन तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। इस दौरान उसने भगवानपुर पंचायत के पीआरएस शिवरंजन कुमार पर हमला किया। हालांकि, उनकी केवल जैकेट फटने से वह बाल-बाल बच गए। अंत में चीता प्रजाति का जानवर एक अन्य कमरे में घुस गया, जहां दरवाजा नहीं था।रतनपुर थाना क्षेत्र के दो अन्य लोग भी इस जंगली जानवर के हमले में मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल है।
इधर, वन विभाग के रेंजर अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि रात के समय रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल है क्योंकि संसाधनों की कमी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस जानवर को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।इस घटना ने प्रशासन और वन विभाग की तैयारियों पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने उचित सुरक्षा उपाय और रेस्क्यू संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।