ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म से नीचे गिरी प्रेग्नेंट महिला, सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे एक गर्भवती महिला यात्री फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरपीएफ और स्थानीय लोगों की मदद से करीब आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला को ट्रेन के नीचे से निकाला गया।

TRAIN SE GIRI MAHILA

06-Jan-2025 04:56 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब सुबह करीब साढ़े 8 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंसकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्यनारायण कुमार की 23 वर्षीय पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई। आरपीएफ व स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे तक रेस्क्यू कर उसे ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया। उसके बाद निर्मली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंचे एम्बुलेंस से उसे गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया।


एचपीएस कॉलेज निर्मली के 12वीं का छात्र कृष्णा और बुलबुल प्ले स्कूल सुपौल के निदेशक मो. आशिक सहित अन्य के द्वारा काफी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया। कृष्णा ने बताया कि जब उसे ट्रेन एक्सीडेंट की जानकारी मिली तो वह दौड़े-दौड़े स्टेशन पहुंचा जबकि मो. आशिक दरभंगा से इसी ट्रेन में बैठकर सुपौल जा रहे थे। इसी बीच दोनों ने ट्रेन के नीचे घुसकर चक्के के नीचे दबकर फंसी गर्भवती महिला को करीब 35 मिनट तक रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। 


निर्मली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए असिस्टेंट मुजीबुल रहमान, आरपीएफ हरि नारायण चौधरी सहित अन्य की भी महिला को बचाने में अहम भूमिका रही। रेल प्रशासन की सजगता के कारण ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला की जान बचाई गई। निर्मली रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.34 बजे पहुंची ट्रेन पुनः 9.15 बजे रेस्क्यू के बाद सहरसा के लिए रवाना हुई। सुपौल के बदले दरभंगा वाली ट्रेन से पहुंचे निर्मली पहुंची थी. 


घायल महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधु 8 माह की गर्भवती है, जिसे उपचार कराने ललित ग्राम से सुपौल जा रहे थे। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुपौल वाली ट्रेन पकड़ने की बजाय दरभंगा वाली ट्रेन में बैठ गए थे। निर्मली स्टेशन पर उतरकर फिर सुपौल जाने वाली ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी बीच उनकी बहू फिसलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच चक्के के पास गिर गई। रेलयात्रियों, प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद से महिला की जान बचाई जा सकी। गंभीर स्थिति में महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. विजय कुमार व जीएनएम रीना कुमारी के नेतृत्व में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉ. कुमार ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है।