ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

VIP नेता संजीव मिश्रा ने PHED विभाग के अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा..बिहार में नल-जल योजना पूरी तरह फ्लॉप

संजीव मिश्रा ने ‘हर घर नल का जल’ योजना को पूरी तरह विफल बताया। वही आवास योजना में घूसखोरी और बुनियादी ढांचे की बदहाली को उजागर करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन करेगी।

bihar

04-Jun-2025 05:01 PM

By First Bihar

SUPAUL: सुपौल के छातापुर में विकासशील इंसान पार्टी ( VIP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने बुधवार को सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत सोहटा पंचायत के वार्ड संख्या-01 स्थित मल्लाह टोला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के अंतर्गत चल रही ‘हर घर नल का जल’ योजना को पूरी तरह फ्लॉप योजना करार दिया।


संजीव मिश्रा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि इस योजना के अंतर्गत अधिकांश वार्डों में नल-जल आपूर्ति ठप है और कई स्थानों पर नल तो लगे हैं, लेकिन वर्षों से उनमें पानी नहीं आया। उन्होंने मौके पर ही पीएचइडी (PHED) विभाग के अधिकारियों को फोन कर कड़ी फटकार लगाई और सवाल किया कि आखिर करोड़ों की योजना में इतना बड़ा फर्जीवाड़ा कैसे चल रहा है।


उन्होंने कहा, “छातापुर विधानसभा क्षेत्र में खुद सरकार के मंत्री स्थानीय विधायक हैं, इसके बावजूद बुनियादी सुविधाओं का यह हाल है कि लोगों को पीने का पानी तक मयस्सर नहीं हो रहा। यह सरकार की नाकामी का जीवंत उदाहरण है।”


आवास योजना में खुलेआम घूसखोरी का आरोप

संजीव मिश्रा ने आरोप लगाया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में जीओ टैगिंग के नाम पर 2000 से 2500 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा, "गरीबों को मिल रही यह राशि उनका अधिकार है, लेकिन अफसरशाही और बिचौलियों की मिलीभगत से उसे भी लूटा जा रहा है।"


ढांचागत विकास की बदहाली की खुली पोल

वीआईपी नेता ने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में बीते 20 वर्षों से सड़क, पुल-पुलिया और अन्य ढांचागत विकास कार्य कछुए की रफ्तार से चल रहे हैं। कई जगहों पर तो स्थिति इतनी दयनीय है कि दलित और महादलित टोलों में आज भी सड़क नहीं बनी है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “यह विकास सिर्फ कागजों में हो रहा है, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।


जनता से संवाद

अपने दौरे के दौरान श्री मिश्रा ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि वीआईपी पार्टी उनके मुद्दों को लेकर जल्द ही जिला स्तर से लेकर पटना तक आवाज बुलंद करेगी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्थिति नहीं सुधारी गई तो वीआईपी पार्टी आंदोलन के रास्ते पर जाएगी।


वीआईपी पार्टी की मांगें:

1. नल-जल योजना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

2. आवास योजना में भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों व बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

3. दलित बस्तियों में शीघ्र सड़क निर्माण शुरू किया जाए।

4. सभी लंबित विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

अंत में उन्होंने कहा कि “छातापुर की जनता अब जागरूक हो चुकी है। झूठे वादों और खोखले विकास की असलियत अब सबके सामने आ चुकी है। वीआईपी पार्टी इसी जनसरोकार की आवाज बनकर जल्द ही बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।”