Bihar News: भारत का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बिहार में बनकर तैयार, CM नीतीश कुमार इस दिन करेंगे उद्घाटन Bihar News: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, कराई शादी; जानें... पूरा मामला Sarkari Naukri: 10वीं पास बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, बिहार में 129 पदों पर हो रही भर्ती.. Bihar News: बिहार में यहाँ शानदार 3 लेन पुल का निर्माण, खर्च किए जाएंगे ₹589 करोड़ Bihar Politics: सम्राट चौधरी का फुटा गुस्सा, कहा- 'केरल से कश्मीर तक,INDI गठबंधन सिर्फ भारत की आत्मा पर वार कर रहा है' Bihar Crime News: मंदिर से गाड़ी की पूजा कर लौट रहे शख्स की गोली मारकर हत्या, परिवार के कई लोग घायल Bihar News: बिहार सरकार ने महिला रोजगार योजना का किया शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का लाभ अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया Asia Cup में सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, इस बार होगा चमत्कार? Bihar Crime News: पैसों के लेनदेन में विवाद खूनी संघर्ष में बदला, युवक पर चाकू से हमला Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया सावधान
04-Sep-2025 09:22 PM
By First Bihar
SUPAUL: यथासंभव काउंसिल के तत्वावधान में गुरुवार को सुपौल जिला के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बीरपुर स्थित होटल सप्तकोसी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ।
समारोह में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए वरिष्ठ शिक्षाविद्, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षा क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान और विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में निभाई जा रही अहम भूमिका के लिए यथासंभव काउंसिल के संरक्षक संजीव मिश्रा ने शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संजीव मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि "शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। बिना शिक्षक के राष्ट्र और समाज की कल्पना अधूरी है। यथासंभव काउंसिल सदैव समाज के ऐसे स्तंभों का सम्मान करती रही है और आगे भी करती रहेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करना केवल उनका गौरव बढ़ाना नहीं है, बल्कि यह समाज को शिक्षा के महत्व का संदेश देने का कार्य भी है।
समारोह में उपस्थित सम्मानित शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और काउंसिल द्वारा किए गए इस प्रयास को प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है और वे और अधिक समर्पण भाव से विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित होते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, बुद्धिजीवी और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत कर सम्मान की इस परंपरा को और भी यादगार बना दिया। इस मौके पर काउंसिल से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में भी यथासंभव काउंसिल शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजहित के लिए इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों को और अधिक गति देगी।
कार्यक्रम में संगीत संध्या का भी हुआ भव्य आयोजन.
गुरुवार को वीरपुर के एक निजी होटल में यथासंभव काउंसिल द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मैथिली गायिका श्रुति मौसम व प्रिया झा ने श्री गणेश वंदना से शुरूआत की तो वहीं यथासंभव काउंसिल के संरक्षक श्री संजीव मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्रुति मौसम की गीतों को लोगों ने खूब सराहा साथ कार्यक्रम में तालियो की गरगराहट से खूब मनोरंजन भी हुआ। साथ ही शिक्षकों ने कोशी क्षेत्र की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर भी जोर डालते हुए आत्मचिंतन किया.साथ ही यथासंभव काउंसिल के संरक्षक श्री संजीव मिश्रा ने भी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार खेल पलायन को लेकर अपनी बात को गंभीरता से रखीं.कार्यक्रम में मंच संचालन यथासंभव काउंसिल के सदस्य विकास कुमार ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक सह पत्रकार श्री मिथिलेश कुमार, यथासंभव काउंसिल के सुपौल जिला संयोजक श्री राजन चमन,प्रो डॉ कुंवर कांत मिश्रा,प्रो दुर्गानंद झा,श्री विजय देव जी,श्री फूलैन्द्र झा,श्री अम्बिकानंद झा, लक्ष्मीनारायण यादव, विनोद कुमार मिश्र,विभा खेरवाड़,प्रो प्रभु नारायण झा, यथासंभव काउंसिल के सूरज कुमार, मुकुंद ठाकुर, आदित्य पाठक,दीपक दिलवर, मोनू मिश्रा,हरी मिश्रा,मो याकुब व अन्य कई लोग मौजूद थे।