ब्रेकिंग न्यूज़

मधुबनी में पति-पत्नी के झगड़े के बीच कूदे पड़ोसी ने उजाड़ा सुहाग, डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या गोपालगंज में पुलिस ने पकड़ा 70 लाख का गांजा, ट्रक से 235 किलो बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सुपौल में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 12 लोग नदी में डूबे, मौके पर मची अफरा-तफरी जहानाबाद में युवक की कुदाल से हत्या, परिजनों ने शव रखकर मुख्य सड़क को किया जाम Bihar News: बिहार में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी का मुंशी, 19 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में SP और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आए चार साइबर अपराधी Bihar Crime News: बिहार में SP और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आए चार साइबर अपराधी Bihar News: पटना में खुला ‘बिहार एम्पोरियम’, राज्य की कला और संस्कृति को मिलेगी वैश्विक पहचान Bihar News: पटना में खुला ‘बिहार एम्पोरियम’, राज्य की कला और संस्कृति को मिलेगी वैश्विक पहचान Bihar News: बिहार में महिला बटालियन में फूड पॉइजनिंग, 60 से अधिक जवान अस्पताल में भर्ती

सुपौल में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 12 लोग नदी में डूबे, मौके पर मची अफरा-तफरी

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बड़ा नाव हादसा हो गया है। 12 लोग नदी में डूब गये जिसमें ग्रामीणों की मदद से 7 को सुरक्षित निकाला गया वही एक महिला की मौत हो गयी, 4 लोग अब भी लापता।

बिहार

23-Sep-2025 09:04 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: बिहार के सुपौल जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत अंतर्गत बेलापट्टी वार्ड 1 में बड़ा नाव हादसा हो गया। बेलापट्टी स्थित बेंगा धार में घास-पटुआ लेकर लौट रही एक नाव अचानक पलट गई। नाव पर सवार 12 लोग नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 12 में से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं, एक महिला को नदी से निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के चकला वार्ड 2 निवासी मोटर मुखिया की पत्नी संजन देवी के रूप में हुई है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर दो नाविक सहित 12 लोग सवार थे, सभी नदी पार कर घास-पटुआ लेने गए थे और देर शाम लौटते समय यह हादसा हुआ। अब भी 4 लोग लापता हैं, जिन्हें खोजने का प्रयास जारी है बता दें कि नाव पर नाविक समेत सवार 12  लोगों में से 10 महिलाएं है और दो पुरुष नाविक हैं सभी घास पटूआ लेने नदी के उस पार गए थे। बेलापट्टी स्थित बेंगा धार में यह नाव ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से संचालित है नाव सवार महिलाओं में गौरी देवी,सरिता देवी,अवधि देवी,ममता देवी,रीमा कुमारी,अंजली कुमारी,काजल  कुमारी,अनिता देवी,पथरी देवी,संजन देवी,मंजू देवी शामिल है।


 छातापुर थाना क्षेत्र के सभी डहरिया पंचायत वार्ड 2 चकला गांव के रहने वाले हैं इसमें से संजन देवी की मौत हो गई है 7 लोगों को बाहर निकाला गया है सभी ठीक हैं 4 लोग अब भी लापता हैं जिसे खोजा जा रहा है।घटनास्थल पर जदिया,त्रिवेणीगंज और छातापुर पुलिस पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है। बता दें कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वह त्रिवेणीगंज,छातापुर और जदिया थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित है,लेकिन घटनास्थल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में आता है।


वहीं एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि नाव पर 12 लोग सवार थे जैसा कि लोग बता रहे हैं एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है ग्रामीणों ने 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है एक महिला की डूबने से मौत हो गई है बांकि 4 लोग अब भी लापता हैं जिसे खोजा जा रहा है।