ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

परमानंदपुर पंचायत में VIP नेता संजीव मिश्रा का जनसंपर्क अभियान, बोले..अब गांव की सरकार गांव के लोगों के हाथ में होनी चाहिए

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने परमानंदपुर पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। वार्ड-वार्ड जाकर उन्होंने लोगों से सीधा संवाद किया और गांव की समस्याओं को समझा। उन्होंने कहा कि अब गांव की सरकार गांव के ही लोगों के हाथ में होनी...

bihar

22-Jun-2025 03:48 PM

By First Bihar

SUPAUL: परमानंदपुर पंचायत में VIP नेता संजीव मिश्रा का जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अब गांव की सरकार गांव के लोगों के हाथ में होनी चाहिए। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने रविवार को बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत में एक सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वे पंचायत के वार्ड संख्या 01 से लेकर वार्ड 08 तक विभिन्न टोलों और गांवों में पहुंचे, जहां उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को न केवल सुना बल्कि समाधान का भरोसा भी दिलाया।


गांव-गांव जाकर लिया जनजीवन की समस्याओं का जायजा

संजीव मिश्रा का यह जनसंपर्क अभियान पूरी तरह जनकेंद्रित रहा, जिसमें उन्होंने न तो मंच सजवाया और न ही भाषण दिया। वे सीधे आमजन के बीच पहुंचे, ग्रामीणों से बातचीत की और उनसे पूछा कि आपकी सबसे बड़ी समस्या क्या है? और अभी तक किसे आपने चुना, और क्यों वह आपकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा?” ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी बातें रखीं। अधिकांश ने सड़क, बिजली, पानी, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। कुछ ने यह भी कहा कि नेता केवल चुनाव के समय आते हैं, बाद में उनसे संपर्क तक नहीं हो पाता।


बदलाव की जरूरत पर जोर, युवाओं को दी विशेष भूमिका निभाने की सलाह संजीव मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा  कि आज की राजनीति को बदले बिना समाज की स्थिति नहीं बदलेगी। हमें उस दौर की ओर जाना है, जहां जनता प्रतिनिधि को अपने सेवक के रूप में देखे, राजा के रूप में नहीं। आपके गांव की सरकार आपके ही बीच के लोगों के हाथ में होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आगे आकर गांव में शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, और बेरोजगार रजिस्टर जैसे नवाचारात्मक कदम शुरू करने की अपील की।


परमानंदपुर के लिए विकास का खाका रखा सामने 

संजीव मिश्रा ने परमानंदपुर पंचायत के लिए कई ठोस योजनाएं रखने की बात कही, जिनमें शामिल हैं..

हर वार्ड तक पक्की सड़क और जल निकासी व्यवस्था

पंचायत स्तर पर डिजिटल शिक्षा केंद्र की स्थापना

स्वास्थ्य उपकेंद्र की सुविधा 24×7 उपलब्ध कराना

स्थानीय स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूह को आर्थिक मदद

युवाओं के लिए स्पोर्ट्स क्लब एवं लाइब्रेरी की स्थापना

वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि यह काम कोई असंभव कार्य नहीं, अगर जनता संगठित होकर सही नेतृत्व चुने तो विकास की बुनियाद अगले पांच वर्षों में ही मजबूत हो सकती है।


महिलाओं ने रखा भरोसा, बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद

जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी बाहर आईं और उन्होंने अपनी तकलीफें साझा कीं— खासकर राशन वितरण में धांधली, पेंशन की अनियमितता, और शौचालय जैसी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर। श्री मिश्रा ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वीआईपी की नीति महिला-सशक्तिकरण को प्राथमिकता देती है और पंचायत में उन्हें निर्णायक भूमिका मिलेगी। बुजुर्गों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर्षों बाद कोई ऐसा जनप्रतिनिधि आया है जो सिर्फ वोट नहीं, भरोसा मांगने आया है।


जनसंपर्क नहीं, जनसंवाद बना अभियान का आधार

इस जनसंपर्क अभियान की खास बात यह रही कि यह केवल राजनीतिक प्रचार नहीं बल्कि जनसंवाद का माध्यम बना। गांव की गलियों से लेकर खेतों की मेड तक, हर जगह लोगों ने दिल खोलकर बातें कीं और मिश्रा जी ने हर प्रश्न को गंभीरता से सुना और उसका उचित उत्तर दियाा। संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मेरा सपना है – हर गांव में खुशहाली, हर घर में रोजगार, हर हाथ में ताकत और हर बच्चा शिक्षा से लैस। यह सपना तभी पूरा होगा जब आप अपने लिए सही नेतृत्व का चयन करेंगे। राजनीति अब दिखावे की नहीं, बदलाव की होनी चाहिए।



SUPAUL: परमानंदपुर पंचायत में VIP नेता संजीव मिश्रा का जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अब गांव की सरकार गांव के लोगों के हाथ में होनी चाहिए। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने रविवार को बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत में एक सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वे पंचायत के वार्ड संख्या 01 से लेकर वार्ड 08 तक विभिन्न टोलों और गांवों में पहुंचे, जहां उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को न केवल सुना बल्कि समाधान का भरोसा भी दिलाया।


गांव-गांव जाकर लिया जनजीवन की समस्याओं का जायजा

संजीव मिश्रा का यह जनसंपर्क अभियान पूरी तरह जनकेंद्रित रहा, जिसमें उन्होंने न तो मंच सजवाया और न ही भाषण दिया। वे सीधे आमजन के बीच पहुंचे, ग्रामीणों से बातचीत की और उनसे पूछा कि आपकी सबसे बड़ी समस्या क्या है? और अभी तक किसे आपने चुना, और क्यों वह आपकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा?” ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी बातें रखीं। अधिकांश ने सड़क, बिजली, पानी, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। कुछ ने यह भी कहा कि नेता केवल चुनाव के समय आते हैं, बाद में उनसे संपर्क तक नहीं हो पाता।


बदलाव की जरूरत पर जोर, युवाओं को दी विशेष भूमिका निभाने की सलाह संजीव मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा  कि आज की राजनीति को बदले बिना समाज की स्थिति नहीं बदलेगी। हमें उस दौर की ओर जाना है, जहां जनता प्रतिनिधि को अपने सेवक के रूप में देखे, राजा के रूप में नहीं। आपके गांव की सरकार आपके ही बीच के लोगों के हाथ में होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आगे आकर गांव में शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, और बेरोजगार रजिस्टर जैसे नवाचारात्मक कदम शुरू करने की अपील की।


परमानंदपुर के लिए विकास का खाका रखा सामने 

संजीव मिश्रा ने परमानंदपुर पंचायत के लिए कई ठोस योजनाएं रखने की बात कही, जिनमें शामिल हैं..

हर वार्ड तक पक्की सड़क और जल निकासी व्यवस्था

पंचायत स्तर पर डिजिटल शिक्षा केंद्र की स्थापना

स्वास्थ्य उपकेंद्र की सुविधा 24×7 उपलब्ध कराना

स्थानीय स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूह को आर्थिक मदद

युवाओं के लिए स्पोर्ट्स क्लब एवं लाइब्रेरी की स्थापना

वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि यह काम कोई असंभव कार्य नहीं, अगर जनता संगठित होकर सही नेतृत्व चुने तो विकास की बुनियाद अगले पांच वर्षों में ही मजबूत हो सकती है।


महिलाओं ने रखा भरोसा, बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद

जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी बाहर आईं और उन्होंने अपनी तकलीफें साझा कीं— खासकर राशन वितरण में धांधली, पेंशन की अनियमितता, और शौचालय जैसी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर। श्री मिश्रा ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वीआईपी की नीति महिला-सशक्तिकरण को प्राथमिकता देती है और पंचायत में उन्हें निर्णायक भूमिका मिलेगी। बुजुर्गों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर्षों बाद कोई ऐसा जनप्रतिनिधि आया है जो सिर्फ वोट नहीं, भरोसा मांगने आया है।


जनसंपर्क नहीं, जनसंवाद बना अभियान का आधार

इस जनसंपर्क अभियान की खास बात यह रही कि यह केवल राजनीतिक प्रचार नहीं बल्कि जनसंवाद का माध्यम बना। गांव की गलियों से लेकर खेतों की मेड तक, हर जगह लोगों ने दिल खोलकर बातें कीं और मिश्रा जी ने हर प्रश्न को गंभीरता से सुना और उसका उचित उत्तर दियाा। संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मेरा सपना है – हर गांव में खुशहाली, हर घर में रोजगार, हर हाथ में ताकत और हर बच्चा शिक्षा से लैस। यह सपना तभी पूरा होगा जब आप अपने लिए सही नेतृत्व का चयन करेंगे। राजनीति अब दिखावे की नहीं, बदलाव की होनी चाहिए।