ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

सिगरेट मांगने पर युवक की हत्या मामला: मृतक के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा-बिहार को रसातल में पहुंचा दिया गया है

सुपौल में सिगरेट मांगने पर युवक की हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव आज मृतक के परिजनों से मिले। उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य को रसातल में पहुंचा दिया गया है।

बिहार

12-Oct-2025 10:21 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के बैरो में 10 अक्टूबर की देर शाम सिगरेट मांगने को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद आज पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मृतक के परिजनों से मिलने सुपौल के बैरो हेलीकॉप्टर से पहुंचे। परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी की जमकर तारीफ की,वहीं केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। 


उन्होंने कहा कि बिहार को रसातल में पहुंचा दिया गया है। छोटे दलों और अपने घटक दलों का कोई सम्मान नहीं किया जा रहा है। इस देश में केवल राहुल गांधी ही ऐसे नेता हैं जो गठबंधन धर्म के साथ मजबूती से खड़े हैं। उनके लिए बिहार,कोसी,पलायन,एसएससी,बीपीएससी और बेरोजगारी जैसे मुद्दे अहम हैं सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने सम्मान और कार्यकर्ताओं की इज्जत करना जानती है। राहुल गांधी के संघर्ष,विचारों और सच्चाई के रास्ते पर कांग्रेस इंडिया गठबंधन को मजबूत दिशा दे रही है। कांग्रेस का लक्ष्य सिर्फ बिहार को बचाना है।उन्होंने गठबंधन सहयोगियों को नसीहत देते हुए कहा कि घोषणा के बाद अगर साथी दिल्ली या पटना की परिक्रमा करेंगे तो जनता का विश्वास कैसे जीतेंगे ? यह सही नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि आज रात तक सीट शेयरिंग का मुद्दा जनता के बीच साफ हो जाएगा।


पप्पू यादव ने कहा कि हमारे लिए मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री का पद कोई मायने नहीं रखता। जब हम जनता के वोट से जीतकर आएंगे,तो विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री का चयन करेंगे। हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है संविधान और लोकतंत्र। हमारे लिए पद नहीं,व्यवस्था का सुधार मायने रखता है। उन्होंने कहा कि बिहार के 12 करोड़ 90 लाख लोगों को पिछले 16 वर्षों में सिर्फ गुंडाराज,भ्रष्टाचार और गरीबी मिली है। राज्य की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है,बेरोजगारी चरम पर है, और 73 प्रतिशत आबादी हर साल बाढ़ से प्रभावित होती है,फिर भी राहत नहीं मिलती।


पप्पू यादव ने कहा कि वे आज यहां अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाने आए हैं। क्रिमिनल की कोई जाति नहीं होती,अपराधी अपराधी होता है। यह मौत किसी जाति की नहीं,बल्कि एक परिवार की उम्मीद और सपने की मौत है। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। मेरे रहते किसी कमजोर पर आतंक का माहौल नहीं बनने दूंगा। गोलियां नहीं चलेंगी। उन्होंने आगे कहा कि मेरा लक्ष्य सीमांचल और मिथिलांचल के जीवन को बदलना है। मैं नेताओं की नीति से नहीं,जनता के विकास से मतलब रखता हूं। यह लड़ाई राहुल गांधी बनाम विनाशकारी राजनीति की लड़ाई है। एक तरफ केंद्र की डबल इंजन सरकार है,दूसरी ओर प्रेम, विकास और गरीबों की आवाज है। राहुल गांधी की सच्चाई और आवाज पर ही हम बिहार जीतेंगे।