ब्रेकिंग न्यूज़

जहानाबाद में “बिहार बदलने” की पुकार, आभा रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से उठी तेजस्वी सरकार की मांग बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, सुरेंद्र केवट हत्याकांड पर बोले मुकेश सहनी..सरकार का इकबाल खत्म BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार

छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन

छातापुर में बढ़ते अपराध पर वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट और चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं, प्रशासन मौन है। सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।

Bihar

15-Jul-2025 07:22 PM

By First Bihar

SUPAUL: छातापुर में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे मुख्यालय और बाजारों में भी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि “छातापुर में अब न अपराधियों को प्रशासन का डर है और न ही कानून का खौफ। जिम्मेदार नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौन हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि छातापुर में कानून का राज अब खत्म होता जा रहा है।”


संजीव मिश्रा ने बीते रविवार को सोहटा पंचायत स्थित गिरधरपट्टी बाजार में घटित कमलेश्वरी उड़ाव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या और मुख्यालय के दुर्गा मंदिर समीप कमलेश मोदी के घर में चोरी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “जब मुख्यालय में इस तरह की घटनाएं खुलेआम हो रही हैं तो गांव-घरों में आम लोगों की सुरक्षा की कल्पना ही भयावह है।”उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक एक ओर अपराध पर अंकुश लगाने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराधी लगातार हत्या, लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। “ये घटनाएं प्रशासन की विफलता और लापरवाही को उजागर करती हैं,” उन्होंने कहा।


वीआईपी नेता ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि छातापुर में सघन बाइक जांच अभियान चलाया जाए, संवेदनशील इलाकों में छापेमारी की जाए और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से परहेज करें। संजीव मिश्रा ने दो टूक कहा कि अगर प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व अब भी नहीं जागा तो छातापुर में जनता का गुस्सा फूटना तय है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे अपने हक और सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद करें।