मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
04-Oct-2025 08:09 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है। सहरसा-नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12553/12554) अब सुपौल के ललित ग्राम स्टेशन तक बढ़ा दी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर के 10 सितंबर के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और 3 अक्टूबर से यह विस्तार लागू हो गया, जिससे कोसी क्षेत्र के लोग दिल्ली तक सीधी सुपरफास्ट पहुंच सकेंगे। पहले यह ट्रेन सहरसा से सरायगढ़-ललित ग्राम तक स्पेशल के रूप में चलती थी, लेकिन अब नियमित सेवा बनेगी।
नई टाइमिंग के मुताबिक, 12554 ललित ग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस रोज सुबह 4:00 बजे ललित ग्राम से रवाना होगी। यह राघोपुर, सरायगढ़, सुपौल होते हुए सुबह 6:25 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। सहरसा में 20 मिनट रुककर 6:45 बजे दिल्ली के लिए निकलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 16 कोच वाली यह ट्रेन एसी, स्लीपर और जनरल क्लास से लैस है। वापसी में 12553 नई दिल्ली-ललित ग्राम रात 8:40 बजे नई दिल्ली से चलेगी, सहरसा में रात 8:20 बजे 20 मिनट रुककर अगले दिन रात 10:30 बजे ललित ग्राम होगी।
यह विस्तार सुपौल और आसपास के जिलों मधेपुरा, सहरसा, अररिया के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगा। पहले दिल्ली जाने के लिए दरभंगा या समस्तीपुर का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब ललित ग्राम से सीधी पहुंच मिलेगी। व्यापार, नौकरी या पढ़ाई के लिए जाने वालों को 2-3 घंटे समय और किराए की बचत होगी। रेलवे ने कहा कि सहरसा में ही रखरखाव और सफाई होगी। इसी तरह, सहरसा-रामपुरहाट पैसेंजर को त्रिवेणीगंज तक बढ़ाया गया है।
Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है। सहरसा-नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12553/12554) अब सुपौल के ललित ग्राम स्टेशन तक बढ़ा दी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर के 10 सितंबर के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और 3 अक्टूबर से यह विस्तार लागू हो गया, जिससे कोसी क्षेत्र के लोग दिल्ली तक सीधी सुपरफास्ट पहुंच सकेंगे। पहले यह ट्रेन सहरसा से सरायगढ़-ललित ग्राम तक स्पेशल के रूप में चलती थी, लेकिन अब नियमित सेवा बनेगी।
नई टाइमिंग के मुताबिक, 12554 ललित ग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस रोज सुबह 4:00 बजे ललित ग्राम से रवाना होगी। यह राघोपुर, सरायगढ़, सुपौल होते हुए सुबह 6:25 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। सहरसा में 20 मिनट रुककर 6:45 बजे दिल्ली के लिए निकलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 16 कोच वाली यह ट्रेन एसी, स्लीपर और जनरल क्लास से लैस है। वापसी में 12553 नई दिल्ली-ललित ग्राम रात 8:40 बजे नई दिल्ली से चलेगी, सहरसा में रात 8:20 बजे 20 मिनट रुककर अगले दिन रात 10:30 बजे ललित ग्राम होगी।
यह विस्तार सुपौल और आसपास के जिलों मधेपुरा, सहरसा, अररिया के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगा। पहले दिल्ली जाने के लिए दरभंगा या समस्तीपुर का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब ललित ग्राम से सीधी पहुंच मिलेगी। व्यापार, नौकरी या पढ़ाई के लिए जाने वालों को 2-3 घंटे समय और किराए की बचत होगी। रेलवे ने कहा कि सहरसा में ही रखरखाव और सफाई होगी। इसी तरह, सहरसा-रामपुरहाट पैसेंजर को त्रिवेणीगंज तक बढ़ाया गया है।