ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम आर्थिक अपराध इकाई की ताबड़तोड़ छापेमारी: बैंक कर्मी भवेश कुमार सिंह पर आय से संपत्ति का आरोप Vijay Kumar Sinha : "हम भौकाल नहीं बनाते, सीधे एक्शन लेते हैं: विजय सिन्हा बोले—अब प्रखंड अधिकारियों से बहस नहीं करें, हर हफ्ते मैं खुद सुनूंगा शिकायत" झूठे मुकदमों पर सख्त कानून बनाने की मांग: BJP सांसद रवि किशन ने संसद में उठाई बेगुनाहों की आवाज Bihar Magahi Event : बिहार में पहली बार आयोजित होगा ‘मगही शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता’, विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम Bihar Teacher News: बिहार के 73 हजार शिक्षकों को बड़ा झटका, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र; जानिए.. Bihar Teacher News: बिहार के 73 हजार शिक्षकों को बड़ा झटका, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र; जानिए.. Bihar education news : बिहार में अब शाम को होगी ऑनलाइन स्मार्ट क्लास, केजीबीवी के हॉस्टलों में छात्राओं के लिए शुरू हुई खास डिजिटल व्यवस्था Rashtriya Lok Morcha : RLM के विधायक ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ खोला मोर्चा,कहा - नेतृत्व की नीयत धुंधली हो जाए तो ...

Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले

Bihar News: बाइक सवार 2 लोगों को एक बेलगाम सफारी कार ने रौंद दिया जिसके बाद इनमें से एक की मौत हो गई है. गुस्साए लोगों ने इसके बाद जमकर हंगामा मचाया है और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

Bihar News

20-Apr-2025 01:24 PM

By SANT SAROJ

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमनमा कैंप के पास एनएच-327ए पर रविवार को एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान वेलाटेढ़ा सिसौनी गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय मो. अली के रूप में की गई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय मो. सुभान के रूप में हुई है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल नेमनमा से पंचायत में शामिल होकर वापस सिसौनी लौट रहे थे। इसी दौरान किशनपुर से सुपौल की ओर जा रही तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मो. अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मो. सुभान गंभीर रूप से घायल हो गया।


घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही दुर्घटनाग्रस्त सफारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। गनीमत रही कि आगजनी से पहले वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित निकल कर भाग चुके थे। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।


इधर, घायल मो. सुभान को तुरंत सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया और एनएच-327ए पर कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ। पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रित की गई।