विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
17-May-2025 07:40 AM
By First Bihar
Bihar-Nepal Border: बिहार-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था अब और भी कड़ी कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान से जुड़े 10 से ज्यादा संदिग्ध आतंकी नेपाल के रास्ते ठाकुरगंज से बिहार में घुसने की फिराक में हैं। ये आतंकी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश, हरकत-उल जिहाद अल-इस्लामी और बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी जैसे कट्टर इस्लामिक संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं। सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिलों में सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस ने निगरानी और तेज कर दी है।
इस खुफिया इनपुट के आधार पर सुपौल जिले से सटी नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। SSB और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से गश्त बढ़ा दी है, खासकर वीरपुर, निर्मली और कोसी नदी के दियारा क्षेत्रों में। सुपौल के एसपी शैशव यादव ने 16 मई को भीमनगर थाने का निरीक्षण किया और रात्रि पेट्रोलिंग सहित गहन निगरानी के निर्देश दिए। किशनगंज में भी 15 किमी के दायरे में आधार वेरिफिकेशन, फिंगरप्रिंटिंग और रेटिना स्कैन जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। बिहार-नेपाल सीमा पर रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू लागू है, जो अगले दो महीनों तक रहेगा।
सीमा पर यह सख्ती ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी भारत-पाक तनाव का नतीजा है, जिसके तहत 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। नेपाल के साथ बिहार की 729 किमी लंबी खुली सीमा को हमेशा से ही संवेदनशील माना गया है। हालांकि, नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने भारत को भरोसा दिया है कि उनकी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होगा, लेकिन खुफिया सूचनाओं के मुताबिक ISI और बांग्लादेशी संगठन नेपाल के रास्ते घुसपैठ की साजिश रच रहे हैं।
इस दौरान प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। SSB और पुलिस की संयुक्त टीमें सीमा पर हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं, लेकिन खुली सीमा और स्थानीय सहायता से घुसपैठ की आशंका इसके बावजूद बनी हुई है।