Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया
03-Jun-2025 05:14 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड 17 एनएच 327ई पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर अनुमंडलीय अस्पताल से पूरब स्थित एक मिट्टी लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे की बतायी जा रही है जहां इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।
मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के परसाही वार्ड 9 निवासी अजय कुमार यादव उर्फ चौठी के 40 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आक्रोशित होकर घटनास्थल पर ही एनएच 327 ई को जामकर आरोपी ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित पकड़ कर परिजनों के हवाले और मुआवजे की मांग करने लगे। बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात बहाल कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ गयी। सड़क जाम के कारण आवागमन बंद हो गया और एनएच 327ई के दोनों तरफ छोटी-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
घटना के संबंध में मृतक के प्रत्यक्षदर्शी इकलौते 19 वर्षीय पुत्र दिलखुश ने बताया कि वह अपनी मां सीता देवी को सुपौल में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से वापस घर परसाही लौट रहे थे। इसी क्रम में किसी का मोबाइल पर फोन आने के बाद एनएच 327ई पर लालपट्टी गांव के वार्ड 17 स्थित एनएच के किनारे खड़े होकर बात करने लगा और महिला मोटरसाइकिल से उतर कर खड़ी हो गई। इसी दौरान पीपरा की ओर से एक तेज रफ्तार मिट्टी लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मृतक महिला को पीछे से ठोकर मार दी। जिस कारण सड़क पर गिर गई। इस बीच ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर पीछे बैक गियर में डाल दिया। जिसमें ट्रैक्टर से जख्मी महिला का सिर भूरी तरीके से कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। इस घटना में मृतक के पुत्र बाल- बाल बच गए।
वहीं सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजनो को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए। परिजन घटनास्थल से जाम हटाने को तैयार ही नहीं हो रहे थे। तकरीबन ढाई घंटों तक एनएच जाम रहा। घटनास्थल पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत,अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार,सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार और सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता के प्रयास से कड़ी मशक्कत से जमाकर्ताओं को समझाने बाद एनएच 327ई से जाम हटाया गया जिसके बाद पुनः यातायात बहाल हो सकी। सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है चालक के हिरासत में लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है।