ब्रेकिंग न्यूज़

Patna mayor : पटना नगर निगम में मचा भूचाल ! खतरे में आई मेयर सीता साहू की कुर्सी, जारी हुआ नोटिस Bihar Assembly Election 2025: बिहार के 38 जिलों में तय हुए 90 हजार से ज्यादा बूथ, देखें जिलेवार पूरी लिस्ट PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति

SUPAUL: मिट्टी लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 40 साल की महिला को कुचला, मौत से गुस्साए लोगों ने NH-327E को घंटों किया जाम

आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान NH-327E को जाम कर लोग हंगामा मचाने लगे। जिसके चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और इसे बहाल करने में पुलिस के पसीने छूट गये।

bihar

03-Jun-2025 05:14 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड 17 एनएच 327ई पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर अनुमंडलीय अस्पताल से पूरब स्थित एक मिट्टी लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे की बतायी जा रही है जहां इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। 


मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के परसाही वार्ड 9 निवासी अजय कुमार यादव उर्फ चौठी के 40 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आक्रोशित होकर घटनास्थल पर ही एनएच 327 ई को जामकर आरोपी ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित पकड़ कर परिजनों के हवाले और मुआवजे की मांग करने लगे। बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात बहाल कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ गयी। सड़क जाम के कारण आवागमन बंद हो गया और एनएच 327ई के दोनों तरफ छोटी-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई।


 घटना के संबंध में मृतक के प्रत्यक्षदर्शी इकलौते 19 वर्षीय पुत्र दिलखुश ने बताया कि वह अपनी मां सीता देवी को सुपौल में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से वापस घर परसाही लौट रहे थे। इसी क्रम में किसी का मोबाइल पर फोन आने के बाद एनएच 327ई पर लालपट्टी गांव के वार्ड 17 स्थित एनएच के किनारे खड़े होकर बात करने लगा और महिला मोटरसाइकिल से उतर कर खड़ी हो गई। इसी दौरान पीपरा की ओर से एक तेज रफ्तार मिट्टी लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मृतक महिला को पीछे से ठोकर मार दी। जिस कारण सड़क पर गिर गई। इस बीच ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर पीछे बैक गियर में डाल दिया। जिसमें ट्रैक्टर से जख्मी महिला का सिर भूरी तरीके से कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। इस घटना में मृतक के पुत्र बाल- बाल बच गए।


वहीं सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजनो को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए। परिजन घटनास्थल से जाम हटाने को तैयार ही नहीं हो रहे थे। तकरीबन ढाई घंटों तक एनएच जाम रहा। घटनास्थल पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत,अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार,सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार और सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता के प्रयास से कड़ी मशक्कत से जमाकर्ताओं को समझाने बाद एनएच 327ई से जाम हटाया गया जिसके बाद पुनः यातायात बहाल हो सकी। सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है चालक के हिरासत में लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है।