ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

सिवान शेल्टर होम से 13 लड़कियों के भागने पर DM ने लिया बड़ा एक्शन, 3 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

इस मामले में सिवान डीएम ने बड़ा एक्शन लेते हुए वहां काम करने वाली पीओ शिवानी जायसवाल और केयर टेकर सुनीता देवी को निकाल दिया है। इन दोनों की प्रतिनियुक्ति दो दिन पहले ही हुई थी और इन्हीं की गलती के कारण शेल्टर होम से 13 लड़कियां भागी थी।

BIHAR POLICE

25-Mar-2025 02:56 PM

By First Bihar

SIWAN SHELTER HOME: सिवान बालिका गृह कांड में 3 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सिवान डीएम ने यह कार्रवाई की है। दरअसल 21 मार्च को 13 लड़कियां शेल्टर होम से भाग गयी थी। लड़कियों के भागने के 4 घंटे पहले ही वहां लगा सीसीटीवी खराब हो गया था। फरार लड़कियों में 3 सिवान की रहने वाली है तो वही 4 सारण, 2 सीतामढ़ और 2 वैशाली की रहने वाली है। ये सभी लड़कियां अभी भी फरार है।


इस मामले में सिवान डीएम ने बड़ा एक्शन लेते हुए वहां काम करने वाली पीओ शिवानी जायसवाल और केयर टेकर सुनीता देवी को निकाल दिया है। इन दोनों की प्रतिनियुक्ति दो दिन पहले ही हुई थी और इन्हीं की गलती के कारण शेल्टर होम से 13 लड़कियां भागी थी। पीओ शिवानी से जब वहां की सुरक्षा को लेकर बात की गयी तब उन्होंने बताया कि सुरक्षा की बात ना ही करें क्योंकि बालिका गृह में 88 लड़कियां हैं। पूरा शेल्टर होम एक दिव्यांग गार्ड, एक वॉर्डन और एक प्रभारी के भरोसे चलता है। यहां का गार्ड दिव्यांग है जो ठीक से चल फिर भी नहीं सकता है। आखिर ऐसे लोगों को नौकरी पर कैसे रख लिया गया यह बड़ा सवाल है। लेकिन डीएम ने इन पर कार्रवाई की है। 


ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस मामले में तीन कर्मियों पर त्वरित कार्रवाई की गई है। बाल गृह (बालिका) यूनिट -01 के दो कर्मियों के कार्यमुक्त के संबंध में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा आदेश जारी किया गया है। साथ ही होमगार्ड के निलंबन से संबंधित आदेश भी जारी किया गया है। बता दें कि बीती 21 मार्च की रात अंधेरे का फायदा उठाकर गार्ड और वार्डन की मौजूदगी में चकमा देकर एक-एक कर बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार हो गईं थी। जो अभी तक लौटकर नहीं आई है। इन सभी लड़कियों की तलाश जारी है। शेल्टर होम की जांच में पाया गया कि 19 मार्च की रात साढ़े 8 बजे से ही यहां का कैमरा खराब है। जिसके बारे में यहां के केयर टेकर सुनीता और प्रभारी शिवानी को भी जानकारी नहीं थी। 


केयर टेकर सुनीता देवी ने वार्डन रिंकू झा के बारे में बताया कि जब घटना के संबंध में सबसे पहले रिंकू झा को कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया। फिर ऑपरेटर विशाल शर्मा को फोन किया तब उन्होंने कॉल उठाया जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। वही सुनीता देवी ने बताया कि जिस दिन लड़किया भागी उस दिन वार्डन रिंकू झा ने कहा था कि मैं अपने घर जा रही हूं। आज यहां नहीं रुकूंगी। जब वहां के मेन गेट को बंद करने जा रही थी। तभी रिंकू कहा कि ये सारी लड़कियां विश्वासी हैं, कहीं नहीं जाएंगी। गेट खुला रहने दो। कोई बात नहीं है। ये लड़कियां नहीं भागेगी। सुनीता ने बताया कि हम नए थे, इस वजह से रिंकू झा की बातों पर विश्वास कर लिया। गेट खुला छोड़ मैं अपने कमरे में चली गई। तभी लड़कियां फरार हो गयी।