ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य

बिहार में फिर एक घूसखोर गिरफ्तार: चाय के दुकान पर 15 हजार घूस लेते होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा

सीतामढ़ी महिला थाना में तैनात गृहरक्षक योगेन्द्र शाह को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए चाय की दुकान से रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

बिहार

13-Dec-2025 06:46 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में आए दिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद भी लोग अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सीतामढी से सामने आया है जहां महिला थाने के गृहरक्षक योगेन्द्र शाह को रंगेहाथ 15 हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। चाय की दुकान पर रिश्वत की रकम ली जा रही थी, तभी निगरानी की टीम ने होमगार्ड के जवान योगेन्द्र शाह को दबोच लिया। 


दरअसल सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र निवासी स्व. हरिकांत झा के पुत्र पद्मकांत झा ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पटना कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी कि सीतामढ़ी के महिला थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक ममता कुमारी और गृह रक्षक योगेन्द्र शाह के द्वारा इनके और परिवार के अन्य सदस्यों को जमानत दिलाने एवं कांड में मदद करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। 


पद्मकांत झा की शिकायत मिलने के बाद इसे सत्यापन कराया गया। सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिला। प्रथमदृष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद केस के अनुसंधानकर्ता एवं निगरानी अन्वेषण ब्यूरों के पुलिस उपाधीक्षक  आसिफ इकबाल मेहदी के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। 


धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त योगेन्द्र शाह, गृहरक्षक, महिला थाना, जिला- सीतामढ़ी को 15,000/- (पन्द्रह हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए महिला थाना सीतामढ़ी परिसर के आगे चाय दुकान पर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।


निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह 109वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है। जिसमें यह ट्रैप संबंधी 89वां कांड है, जिसमें कांड दर्ज कर अभी तक कुल 97 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 35,31,500/- (पैतीस लाख इक्कतीस हजार पाँच सौ) रूपये है।