चांदी ने रचा इतिहास: पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार हुई, जानिए.. अब क्या है नया रेट? चांदी ने रचा इतिहास: पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार हुई, जानिए.. अब क्या है नया रेट? टी20 वर्ल्ड कप 2026 विवाद: ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया, 21 जनवरी तक निर्णय करना होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 विवाद: ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया, 21 जनवरी तक निर्णय करना होगा Bihar Road Accident: ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गन्ना लदे ट्रैक्टर ने ली जान Bihar Road Accident: ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गन्ना लदे ट्रैक्टर ने ली जान Patna hostel murder : एक सुलझा नहीं दूसरा उलझा : NEET केस के बीच एक और छात्रा की हत्या ! परिजनों ने मुसाहीद रेजा और मुकर्रम रेजा पर लगाए गंभीर आरोप; ‘क्या छात्राएं हॉस्टल में सुरक्षित नहीं? Bihar mining department : खान एवं भू-तत्व विभाग में सालों से जमे डाटा एंट्री ऑपरेटरों का तबादला तय, इस दिन से लागू होगी नई नीति बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी: UPI के जरिए ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधी अरेस्ट, 60 लाख की ठगी का मामला Bihar News: 'अल्लावरू' की ऐसी दुर्दशा..? डर से पटना आने की सूचना ही नहीं दे रहे बिहार कांग्रेस प्रभारी, एयरपोर्ट पर सिर्फ अध्यक्ष दिखे..खोजने पर भी नहीं मिले दूसरे नेता-कार्यकर्ता
19-Jan-2026 12:59 PM
By FIRST BIHAR
Smriddhi Yatra: सीतामढ़ी जिले के बेलसंड में सोमवार को समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़ी विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 554 करोड़ रुपये से अधिक की 67 योजनाओं को जनता को समर्पित किया।
इनमें 346 करोड़ रुपये की लागत से 41 योजनाओं का शिलान्यास और 208.12 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुई 26 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, निरीक्षण और जनसंवाद भी किया। बेलसंड में आयोजित सभी कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा बेलसंड पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने 70.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बेलसंड–मीनापुर पथ स्थित चंदौली घाट पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ का उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बागमती तटबंध का निरीक्षण किया और हितनारायण उच्च विद्यालय, चंदौली पहुंचे।
हितनारायण उच्च विद्यालय पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने पर्यावरण आधारित नक्षत्र वाटिका और पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इसी परिसर से उन्होंने जिले की विभिन्न योजनाओं का समेकित रूप से उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया।
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी में संचालित बोधायन ऑनलाइन लाइव क्लासेस की विशेषताओं और उपयोगिता की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी रिची पांडेय की पहल पर शुरू की गई इस योजना के तहत प्रतिभावान शिक्षक माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम की लाइव कक्षाएं प्रदान कर रहे हैं।
भवन निर्माण विभाग में 321.93 करोड़ रुपये की 37 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। स्वास्थ्य विभाग में 6.30 करोड़ की एक योजना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 8.85 करोड़ की एक योजना, पुल निर्माण निगम में 7.85 करोड़ की एक योजना और एलएईओ पुपरी में 1.70 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास किया गया।
वहीं पुल निर्माण निगम में 80.44 करोड़ की लागत से दो योजनाओं का उद्घाटन किया गया। स्वास्थ्य विभाग में 2.55 करोड़ की लागत से पांच योजनाएं, एलएईओ पुपरी में 28.94 लाख की एक योजना, एलएईओ सीतामढ़ी में 9.30 करोड़ की तीन योजनाएं, पथ निर्माण विभाग में 89.32 करोड़ की दो योजनाएं, भवन निर्माण निगम में 4.69 करोड़ की एक योजना, ग्रामीण कार्य विभाग में 5.79 करोड़ की छह योजनाएं और पुलिस भवन निर्माण निगम में 16.19 करोड़ की छह योजनाओं का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री के इस दौरे से सीतामढ़ी जिले के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।