ब्रेकिंग न्यूज़

विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती प्रयागराज माघ मेला में गौ रक्षा सम्मेलन, शाहनवाज हुसैन और नीरज शेखर हुए शामिल Bihar Road Projects: बिहार की सड़क परियोजनाओं को लेकर नीतीश सरकार गंभीर, जमीन अधिग्रहण तेज करने के निर्देश

Encounter: बिहार में सुबह-सवेरे एनकाउंटर, कपूर झा गैंग के तीन शूटर गिरफ्तार

Encounter: सुबह-सवेरे एनकाउंटर में सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले को अशांत करने वाले कुख्यात कपूर झा गैंग के तीन शूटरों राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Bihar News

06-Oct-2025 07:32 AM

By First Bihar

Encounter: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है सीतामढ़ी से जहां सुबह-सवेरे एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले को अशांत करने वाले कुख्यात कपूर झा गैंग के तीन शूटरों राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सीतामढ़ी जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त टीम द्वारा 05 अक्टूबर 2025 को की गई।


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने घटना में जिस हथियार का उपयोग किया था, उसे उन्होंने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास छिपा रखा है। इसके बाद पुलिस टीम अभियुक्तों को उनके बताए स्थान पर हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों बदमाशों ने अपने छुपाए गए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।


पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की गई हैं। सीतामढ़ी पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी दोहराया कि सीतामढ़ी पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा और सेवा में तत्पर है।

Encounter: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है सीतामढ़ी से जहां सुबह-सवेरे एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले को अशांत करने वाले कुख्यात कपूर झा गैंग के तीन शूटरों राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सीतामढ़ी जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त टीम द्वारा 05 अक्टूबर 2025 को की गई।


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने घटना में जिस हथियार का उपयोग किया था, उसे उन्होंने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास छिपा रखा है। इसके बाद पुलिस टीम अभियुक्तों को उनके बताए स्थान पर हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों बदमाशों ने अपने छुपाए गए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।


पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की गई हैं। सीतामढ़ी पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी दोहराया कि सीतामढ़ी पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा और सेवा में तत्पर है।