ब्रेकिंग न्यूज़

Crime News: BJP नेता की हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत 12 लोग अरेस्ट, 50 लाख की दी गई थी सुपारी Crime News: BJP नेता की हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत 12 लोग अरेस्ट, 50 लाख की दी गई थी सुपारी Bihar Election 2025 : पीएम मोदी और अमित शाह की रैलियों से बढ़ा चुनावी पारा, एक साथ बिहार में हुंकार भरेंगे दोनों बड़े नेता; बढ़ जाएगी तेजस्वी की टेंशन Bihar Politics : हवाई टिकट के फेरा में विधायकी गवांने वाले 'सहनी' का RJD से इस्तीफा....अब BJP का दामन थामने जा रहे Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, महापर्व में अब इतने दिन की रहेगी छुट्टी Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, महापर्व में अब इतने दिन की रहेगी छुट्टी JNVST 2026 कक्षा 9वीं और 11वीं प्रवेश: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन; जानिए क्या है एग्जाम पैटर्न Rishabh Tandon Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर, दिल का दौरा पड़ने से सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का निधन Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप

Bihar News: चलती ट्रेन से गिरकर कोर्ट मुंशी की मौत, लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने धक्का देकर नीचे फेंका

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर ट्रेन में लूटपाट के दौरान बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर कोर्ट में कार्यरत मुंशी की दर्दनाक मौत हो गई।

Bihar News

06-Sep-2025 09:25 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर ट्रेन में लूटपाट के दौरान बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर कोर्ट में कार्यरत मुंशी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिद दुबे टोला निवासी 45 वर्षीय पप्पू कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। वे पिछले चार वर्षों से समस्तीपुर सिविल कोर्ट में मुंशी के पद पर कार्यरत थे। घटना के शहर स्थित भोला टॉकीज गुमटी के पास जयनगर-पटना इंटरसिटी से शुक्रवार सुबह की है। 


जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8 बजे की है। पप्पू कुमार जयनगर-पटना इंटरसिटी से गांव लौट रहे थे। समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद भोला टॉकीज गुमटी के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने पप्पू का मोबाइल फोन और डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। जब बदमाश चलती ट्रेन से उतरने लगे, तो पप्पू ने साहस दिखाते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह ट्रैक पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


सूचना मिलते ही परिजन और गांव के सरपंच कुंदन तिवारी समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी रूपम कुमारी तो बेसुध हो गईं। पप्पू की एक 14 वर्षीय बेटा प्रियांशु कुमार (नवमीं कक्षा में छात्र) और 12 वर्षीय बेटी शांभवी ठाकुर (अष्टम कक्षा की छात्रा) है। पत्नी एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत हैं। पूरा परिवार बीते 8 वर्षों से समस्तीपुर शहर के आदर्शनगर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहा था।


पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव ले जाया गया, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि लुटेरों का सुराग मिल सके।


परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा रोष जताते हुए रेलवे और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय समाजसेवियों और वकील संघ ने भी घटना की निंदा की है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा की मांग की है।