ब्रेकिंग न्यूज़

भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब? पटना के विधायक नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी बधाई जाली नोट डबलिंग रैकेट की जांच में दलसिंहसराय में रेड, BJP नेता के घर हरियाणा पुलिस और बिहार STF की कार्रवाई बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, गरीब-किसान-महिलाएं असुरक्षित : कृष्णा अल्लावरू प्रयागराज माघ मेला में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न, विश्व कल्याण का संकल्प जहानाबाद में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में दो घायल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bhojpur News: भोजपुर में जेडीयू के सदस्यता अभियान का जोरदार आगाज, छोटू सिंह ने गरीबों में बांटे पांच हजार कंबल Bhojpur News: भोजपुर में जेडीयू के सदस्यता अभियान का जोरदार आगाज, छोटू सिंह ने गरीबों में बांटे पांच हजार कंबल

Bihar News: बिहार में सिविल सर्जन का हार्ट अटैक से निधन, प्रशासनिक दबाव को लेकर उठे सवाल

Bihar News: समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. संजय चौधरी का मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया, जिसके बाद प्रशासनिक दबाव और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

Bihar News: बिहार में सिविल सर्जन का हार्ट अटैक से निधन, प्रशासनिक दबाव को लेकर उठे सवाल

20-Jan-2026 06:42 PM

By RAMESH SHANKAR

Bihar News: समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी का मंगलवार को अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से जिले में सनसनी फैल गई और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।


दरअसल, 24 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही थीं। इन तैयारियों में सिविल सर्जन डॉ. संजय चौधरी पिछले एक सप्ताह से लगातार जिला प्रशासन के साथ दिन-रात जुटे हुए थे। 


मंगलवार को भी वे डीएम और एसपी के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और वे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।


डॉ. संजय चौधरी समस्तीपुर के ही रहने वाले थे और पहले सदर अस्पताल में लंबे समय तक डॉक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके थे। अपने मिलनसार और व्यवहार कुशल स्वभाव के कारण वे काफी लोकप्रिय थे। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर मेडिकाना हॉस्पिटल में रखा गया है, जहां उन्हें अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, जेडीयू विधायक अश्वमेघ देवी, पूर्व आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सहित कई नेता और गणमान्य लोग वहां पहुंचे।


इस बीच आरजेडी के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को लेकर अधिकारियों पर भारी मानसिक दबाव रहता है। कम समय में तैयारियों को पूरा करने के दबाव के कारण अधिकारी तनाव में रहते हैं, जिसका नतीजा यह दुखद घटना है।


उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि न केवल समस्तीपुर बल्कि पूरे बिहार में बेहतर इलाज की व्यवस्था की कमी है। सरकारी अस्पताल अक्सर गंभीर मामलों में हाथ खड़े कर देते हैं और निजी अस्पतालों में भी समुचित इलाज न मिलने से लोगों की जान चली जाती है। सिविल सर्जन डॉ. संजय चौधरी की मौत को उन्होंने इस व्यवस्था की एक ताजा और दुखद मिसाल बताया।