जहानाबाद में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में दो घायल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bhojpur News: भोजपुर में जेडीयू के सदस्यता अभियान का जोरदार आगाज, छोटू सिंह ने गरीबों में बांटे पांच हजार कंबल Bhojpur News: भोजपुर में जेडीयू के सदस्यता अभियान का जोरदार आगाज, छोटू सिंह ने गरीबों में बांटे पांच हजार कंबल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, पुलिस की गिरफ्त में संचालक Samriddhi Yatra: समृद्धि यात्रा के तहत कल यहां पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, 201.83 करोड़ की 71 योजनाओं से बदलेगी जिले की सूरत Samriddhi Yatra: समृद्धि यात्रा के तहत कल यहां पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, 201.83 करोड़ की 71 योजनाओं से बदलेगी जिले की सूरत Bihar News: बिहार में सिविल सर्जन का हार्ट अटैक से निधन, प्रशासनिक दबाव को लेकर उठे सवाल Bihar Bhumi: बिहार में फर्जी तरीके से काटे जा रहे 'ऑफलाइन भू लगान रसीद', पूर्वी चंपारण समेत इन जिलों में जारी है खेल, राजस्व विभाग ने बड़े षडयंत्र का किया खुलासा...ADM-CO-कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
05-Dec-2025 01:00 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया है। यहाँ सिरसी गांव में गुरुवार शाम बारात निकलने से महज कुछ ही घंटे पहले दूल्हे सुजीत कुमार (28 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, दोस्तों के साथ शराब पीते वक्त बातचीत के दौरान किसी ने उसकी पुरानी प्रेमिका का नाम ले लिया, जिससे वह अचानक बेचैन हो गया और फिर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी गया। जिसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
सुजीत की शादी ताजपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव में तय हुई थी। सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं, 30 नवंबर को सत्यनारायण पूजा और मुंडन, 3 दिसंबर को हल्दी-मेहंदी और गुरुवार को प्रीतिभोज के बाद रात में बारात जाने का कार्यक्रम था। लड़की पक्ष ने भी पंडाल, लाइट और बैंड-बाजा सब सजा लिया था। लेकिन अचानक आई यह खबर सुनकर दोनों तरफ अब सन्नाटा छा गया है। सुजीत के पिता शिव शंकर महतो और मां तारा देवी सहित पूरा का पूरा परिवार सदमे में है।
ग्रामीणों और करीबियों की मानें तो सुजीत इस शादी से खुश नहीं था। दो साल पहले आलमपुर कोदरिया में हुई रमेश हत्याकांड में वह आरोपी भी था, कोर्ट में सरेंडर कर उसने जेल काटी और महज एक महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। सूत्र बताते हैं कि उसे अपनी पसंद की लड़की से दूर करने और परिवार के दबाव में यह रिश्ता कायम करने के लिए मजबूर किया गया था। जेल से लौटने के बाद भी वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। फिर इस बार शराब के नशे में जब उसकी पुरानी प्रेमिका की बात छिड़ी तो वह टूट गया और अपनी जान दे दी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया है कि घटना की लिखित सूचना अभी नहीं मिली है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है। यह आत्महत्या है या किसी ने उसे उकसाया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। गांव में लोग इसे जबरदस्ती थोपी गई शादी और पुरानी जिंदगी के बोझ का नतीजा बता रहे हैं। एक खुशी से आबाद घर अब चिता की तैयारी में लगा पड़ा है।