Patna traffic management : पटना में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए नई जोनिंग योजना, पटना डीएम का सख्त आदेश, नहीं मानने पर होगा एक्शन Bihar food safety : मोकामा शादी रिसेप्शन में सड़े हुए पनीर-रसगुल्ला से 500 लोग बीमार, खाद्य विभाग ने जारी की जांच रिपोर्ट Bihar News: बारात से लौट रही कारों की आपस में भीषण टक्कर, एक की मौत; कई गंभीर रूप से घायल Bank Escort Service Bihar : अब बैंक से 50 हजार से अधिक राशि निकालने पर पुलिस देगी घर तक सुरक्षा, शुरू हुई नई पहल Bihar News: बिहार से दिल्ली के बीच आज से विशेष ट्रेनों का परिचालन, इन जिलों के लोगों को बड़ी राहत Bihar teacher attendance fraud : पुरानी फोटो से अटेंडेंस बनाने वाले शिक्षक हो जाएं सतर्क, शिक्षा विभाग ने DEO को लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया Bihar ADR report: अनंत सिंह से मनीष कश्यप तक, कई दिग्गजों पर गंभीर केस, ADR ने उठाए सवाल; दलों ने नहीं बताया टिकट देने का कारण Vande Bharat Sleeper Train : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिसंबर में शुरू, दिल्ली–पटना के बीच तेज रफ्तार नाइट जर्नी का मिलेगा नया अनुभव बिहार में ठंड का सितम शुरू: पछुआ हवा ने बढ़ाई शीतलहर की आशंका, तापमान में जबरदस्त गिरावट Bihar Crime News: 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी अरेस्ट, बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई
05-Dec-2025 01:00 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया है। यहाँ सिरसी गांव में गुरुवार शाम बारात निकलने से महज कुछ ही घंटे पहले दूल्हे सुजीत कुमार (28 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, दोस्तों के साथ शराब पीते वक्त बातचीत के दौरान किसी ने उसकी पुरानी प्रेमिका का नाम ले लिया, जिससे वह अचानक बेचैन हो गया और फिर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी गया। जिसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
सुजीत की शादी ताजपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव में तय हुई थी। सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं, 30 नवंबर को सत्यनारायण पूजा और मुंडन, 3 दिसंबर को हल्दी-मेहंदी और गुरुवार को प्रीतिभोज के बाद रात में बारात जाने का कार्यक्रम था। लड़की पक्ष ने भी पंडाल, लाइट और बैंड-बाजा सब सजा लिया था। लेकिन अचानक आई यह खबर सुनकर दोनों तरफ अब सन्नाटा छा गया है। सुजीत के पिता शिव शंकर महतो और मां तारा देवी सहित पूरा का पूरा परिवार सदमे में है।
ग्रामीणों और करीबियों की मानें तो सुजीत इस शादी से खुश नहीं था। दो साल पहले आलमपुर कोदरिया में हुई रमेश हत्याकांड में वह आरोपी भी था, कोर्ट में सरेंडर कर उसने जेल काटी और महज एक महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। सूत्र बताते हैं कि उसे अपनी पसंद की लड़की से दूर करने और परिवार के दबाव में यह रिश्ता कायम करने के लिए मजबूर किया गया था। जेल से लौटने के बाद भी वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। फिर इस बार शराब के नशे में जब उसकी पुरानी प्रेमिका की बात छिड़ी तो वह टूट गया और अपनी जान दे दी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया है कि घटना की लिखित सूचना अभी नहीं मिली है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है। यह आत्महत्या है या किसी ने उसे उकसाया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। गांव में लोग इसे जबरदस्ती थोपी गई शादी और पुरानी जिंदगी के बोझ का नतीजा बता रहे हैं। एक खुशी से आबाद घर अब चिता की तैयारी में लगा पड़ा है।