ब्रेकिंग न्यूज़

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 24 दिसंबर को गर्डर लॉचिंग, ट्रेनों के समय में बदलाव Bihar Land Bank: बिहार में लैंड बैंक बना रही सरकार, खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर स्थापित होंगे उद्योग; विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Land Bank: बिहार में लैंड बैंक बना रही सरकार, खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर स्थापित होंगे उद्योग; विकास को मिलेगी नई रफ्तार बिहार में बढ़ती ठंड का असर: पटना सहित इन 4 जिलों में इतने दिनों तक स्कूल बंद, टीचर को आना होगा विद्यालय Virat Kohli : बेंगलुरु में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, ऋषभ पंत के फैंस भी हुए निराश; जानिए विजय हजारे ट्रॉफी में अचानक ऐसा क्या हुआ Bihar News: नीतीश सरकार और TCF के बीच करार, विकास की नई गति देने को इन 5 बिंदुओं पर होगा काम Bihar News: नीतीश सरकार और TCF के बीच करार, विकास की नई गति देने को इन 5 बिंदुओं पर होगा काम Nitin Nabin : पटना में नितिन नबीन का बड़ा बयान,कहा - कार्यकर्ता ही राजनीति की असली ताकत, पार्ट टाइम पॉलिटिशन से काम नहीं चलेगा Bihar electric shock accident : गांव में जर्जर बिजली तार से करंट हादसा, तीन युवकों की मौत; ग्रामीणों में आक्रोश शेखपुरा में नल-जल संवेदक पर 20.97 लाख का जुर्माना, ऑपरेटरों के मानदेय में गड़बड़ी पर डीएम ने की कार्रवाई

Bihar road accident news : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत; एक घायल

छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेमाजी टोला गांव के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

Bihar road accident news : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत; एक घायल

23-Dec-2025 02:35 PM

By First Bihar

Bihar road accident news : छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमाजी टोला गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बीती देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृत युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी शैलेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अनुराग सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमनगर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह का पुत्र श्याम कुमार सिंह बताया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुराग सिंह अपने दोस्त श्याम कुमार सिंह के साथ जलालपुर से अपने नवनिर्मित घर, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेमाजी टोला गांव में स्थित है, बाइक से लौट रहा था। दोनों युवक देर रात मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान खेमाजी टोला गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल 112 डायल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने अनुराग सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल श्याम कुमार सिंह का इलाज शुरू किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, श्याम की हालत गंभीर बनी हुई थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई।


अनुराग की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते हुए सदर अस्पताल पहुंचे। 18 वर्षीय अनुराग की असमय मौत से माता-पिता, भाई-बहन और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अनुराग हाल ही में बने अपने नए घर में रहने की तैयारी कर रहा था और उसी सिलसिले में वह अपने दोस्त के साथ जलालपुर से लौट रहा था। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित होगा।


सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव मझवलिया के लिए रवाना हो गए, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी की गई।


इस मामले में मृतक के चचेरे भाई आदित्य सिंह ने भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। आवेदन में उन्होंने अज्ञात ट्रक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना के बाद फरार हो जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा सके।


स्थानीय लोगों का कहना है कि खेमाजी टोला गांव के समीप मुख्य मार्ग पर रात के समय भारी वाहनों की तेज रफ्तार आम बात है। कई बार ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रण और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं।


घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया। लोगों ने मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, संकेतक और नियमित पुलिस गश्ती की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घायल श्याम कुमार सिंह का इलाज सदर अस्पताल में जारी है, जहां चिकित्सकों की टीम उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं अनुराग सिंह की असमय मौत ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।