ब्रेकिंग न्यूज़

अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB

छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता

स्थानीय युवकों का कहना है कि हम चाहते हैं कि धार्मिक आयोजनों में हमारी संस्कृति और परंपरा दिखे, न कि अश्लीलता। इस पूरे आयोजन में नगरा और आसपास के गाँवों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जहाँ एक ओर श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर...

बिहार

08-Sep-2025 07:02 PM

By First Bihar

 CHAPRA: छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा इस बार विवादों में घिर गई है। धार्मिक आस्था और परंपरा के इस पावन पर्व पर जहाँ भक्तिमय और श्रद्धा का वातावरण होना चाहिए था, वहां पर आर्केस्ट्रा की नर्तकियों ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए। इसे लेकर लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिली है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है। पिछले दो वर्षों से लगातार एसएसपी और एनजीओ की टीमें जिले में नाबालिग बच्चियों को अनैतिक धंधे से मुक्ति दिलाने का अभियान चला रही हैं। लेकिन दूसरी तरफ, जिला प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता परोसी जा रही है। 


ग्रामीणों का कहना है कि यह माहौल भक्ति को तो दूषित कर ही रहा है, साथ ही युवाओं और युवतियों पर बुरा असर डाल रहा है। शोभायात्रा में दर्जनों ट्रॉलियाँ शामिल थीं। देवी-देवताओं की प्रतिमाओं और पूजा-पाठ के साथ कई जगहों पर फूहड़ गानों और नृत्य का प्रदर्शन हुआ। लोगों का कहना है कि यह पूजा है या मेले के नाम पर फूहड़ता? प्रशासन को इस पर रोक लगानी चाहिए।


हालाँकि, विवाद के बावजूद प्रशासन सतर्क रहा। चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इसी बीच, कुछ सकारात्मक दृश्य भी सामने आए। नगरा मुख्य चौक पर युवाओं ने भक्ति गीतों और देशभक्ति गीतों पर जुलूस का नेतृत्व किया। साथ ही पारंपरिक तलवारबाजी का प्रदर्शन कर लोगों का उत्साह बढ़ाया।


स्थानीय युवकों का कहना था कि हम चाहते हैं कि धार्मिक आयोजनों में हमारी संस्कृति और परंपरा दिखे, न कि अश्लीलता। इस पूरे आयोजन में नगरा और आसपास के गाँवों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जहाँ एक ओर श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर अश्लील आयोजनों को लेकर असहमति भी साफ झलकी।

छपरा से पवन सिंह की रिपोर्ट