Bihar Crime News: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस Bihar News: “हम बाइक नहीं छोड़ेंगे… शाम में बड़ा बाबू 5000 मांगेंगे तो कहां से देंगे?" घूस मांगते दारोगा का ऑडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई IAS Niranjan Das: शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी निरंजन दास समेत कई गिरफ्तार बिहार में भूमि रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन का अहम कदम, जिला स्तर से स्कैनिंग प्रमाण पत्र अनिवार्य RRB Group D Recruitment 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन Patna Traffic Update: पटना के इन रास्तों पर नहीं चलेंगी ये गाड़ियां, जानें क्यों बदल गया रुट Bihar News: बिहार में नए अपार्टमेंट फ्लैट की जमाबंदी पर रोक, नई नियमावली के इंतजार में खरीदार परेशान Bihar Weather: बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ी ठंड बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब
04-Nov-2025 08:50 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सारण जिला प्रशासन ने सख्त तेवर दिखाए हैं। यहां 18 सरकारी कर्मचारियों को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर तुरंत चुनाव ड्यूटी से हटा दिया गया है। जिलाधिकारी अमन समीर ने आदेश जारी कर इनके खिलाफ FIR, निलंबन और विभागीय जांच शुरू करने को कहा है। तीन माह में स्पीडी ट्रायल होगा। इनमें से ज्यादातर आरोपी शिक्षक हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट और जनसभाओं में प्रत्याशियों का साथ दिया।
क्या हुआ था
शिकायतें मिलीं थीं कि कुछ कर्मचारी खुलेआम राजद-जदयू या भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। जांच में फोटो-वीडियो भी मिले। इसके बाद डीएम ने तुरंत कार्मिक कोषांग को पत्र लिखा कि इन 18 को मतदान दायित्व से मुक्त करें। साथ ही थानों को FIR दर्ज करने और विभागों को निलंबन प्रस्ताव भेजने को कहा।
कौन-कौन हैं आरोपी
1. सुरेंद्र कुमार सिंह – शिक्षक, मध्य विद्यालय रतनपुरा (छपरा)
2. प्रियंका कुमारी – सहायक शिक्षिका, बालिका उच्च विद्यालय छपरा
3. धर्मेंद्र सिंह – BLO, घोघिया सरकारी विद्यालय (बनियापुर)
4. सुरेंद्र प्रसाद यादव – शिक्षक, मैकडॉनल्ड हाई स्कूल देवरिया (तरैया)
5. दीपक कुमार – शिक्षक, हाई स्कूल परसा
6. जफर हुसैन – प्रभारी प्रधानाध्यापक, राम अवतार हाई स्कूल दिघवारा
7. प्रमोद सिंह – BLO, कन्या मध्य विद्यालय मशरख
8. चंद्र मोहन कुमार सिंह – नव सृजित प्राथमिक विद्यालय धेनुकी
9. राजेश कुमार तिवारी – बीपीएससी शिक्षक (सोनपुर)
10. मनोज कुमार मिश्रा – उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रावलिया
11. आलोक कुमार सिंह – खोरी पाकड़ मिडिल स्कूल अमनौर
12. उपेंद्र यादव – मध्य विद्यालय हंसराजपुर एकमा
13. मनोज कुमार सिंह – उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर पानापुर
14. मुकेश कुमार – प्राथमिक विद्यालय तरवार अमनौर
15. विजय कुमार – BPM, जीविका एकमा
16. मनीष कुमार – CC, जीविका एकमा
17. सेफरत हुसैन – मदरसा हमीदिया गोदना रिवीलगंज 18. उमेश कुमार – प्राथमिक विद्यालय बनियापुर
डीएम का सख्त संदेश
जिलाधिकारी अमन समीर ने इस बारे में कहा, “लोकतंत्र की निष्पक्षता से समझौता नहीं हो सकता। कोई सरकारी कर्मचारी अगर दल या प्रत्याशी के साथ दिखा तो ड्यूटी से हटेगा, FIR होगी, निलंबन होगा और स्पीडी ट्रायल चलेगा।”
बताते चलें कि सारण में 6 विधानसभा सीटें हैं। प्रशासन ने अब बाकी कर्मचारियों को भी चेतावनी दी है। सभी के फोन की लोकेशन, सोशल मीडिया पोस्ट, फोटो सब चेक हो रहे हैं। चेतावनी के बाद भी गलती हुई तो नौकरी जाएगी।