Mokama accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत; जांच में जुटी पुलिस Modi Government: इस महत्वपूर्ण योजना का नाम बदलने जा रही मोदी सरकार, यह हो सकती है नई पहचान Modi Government: इस महत्वपूर्ण योजना का नाम बदलने जा रही मोदी सरकार, यह हो सकती है नई पहचान Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम आर्थिक अपराध इकाई की ताबड़तोड़ छापेमारी: बैंक कर्मी भवेश कुमार सिंह पर आय से संपत्ति का आरोप Vijay Kumar Sinha : "हम भौकाल नहीं बनाते, सीधे एक्शन लेते हैं: विजय सिन्हा बोले—अब प्रखंड अधिकारियों से बहस नहीं करें, हर हफ्ते मैं खुद सुनूंगा शिकायत" झूठे मुकदमों पर सख्त कानून बनाने की मांग: BJP सांसद रवि किशन ने संसद में उठाई बेगुनाहों की आवाज Bihar Magahi Event : बिहार में पहली बार आयोजित होगा ‘मगही शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता’, विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम Bihar Teacher News: बिहार के 73 हजार शिक्षकों को बड़ा झटका, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र; जानिए..
12-Dec-2025 11:58 AM
By RITESH HUNNY
police custody : सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार, काशनगर थाना क्षेत्र के मौड़ा गांव वार्ड संख्या 07 निवासी सोमन महतो को 11 दिसंबर को पुलिस ने 30 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई।
दोनों आरोपियों को थाना से न्यायालय ले जाने के क्रम में सोमन महतो पुलिस वाहन पर बैठते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तुरंत सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में भी सुधार न होने पर उच्च चिकित्सा सुविधा हेतु उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि सोमन महतो के दिमाग में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें पटना रेफर किया गया।
सोमन महतो की पत्नी सुलेखा देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “थाने की पुलिस ने मेरे पति को बेरहमी से पीटा, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनकी जीभ भी कट गई है। पुलिस वालों ने हमें बाद में फोन कर अस्पताल बुलाया।” उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष और त्वरित जांच** की मांग की है।
वहीं, इस मामले में सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने पुलिस पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि हिरासत में आरोपी की तबीयत अचानक बिगड़ी और पुलिस ने तत्काल उपचार की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि घटना की जांच उच्च अधिकारियों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
मामले ने स्थानीय लोगों और समाज में भारी चर्चा को जन्म दिया है। कुछ लोग पुलिस के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि पुलिस ने तुरंत उपचार उपलब्ध कराकर जिम्मेदारी निभाई। परिजन और स्थानीय नेता मामले पर नजर बनाए हुए हैं और निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं।अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के परिणाम और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। फिलहाल सोमन महतो पटना के अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।