पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
22-Oct-2025 10:17 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: सहरसा के महिषी विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व बीडीओ डॉ. गौतम कृष्ण ने चुनावी प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए जनता से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। इस वीडियो में उन्होंने अपना बैंक अकाउंट नंबर भी शेयर किया है और आम लोगों से छोटे-छोटे चंदे के माध्यम से चुनाव लड़ने का आग्रह किया।
डॉ. गौतम कृष्ण ने बताया कि वे एक गरीब कार्यकर्ता के परिवार से आते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे अपने व्यक्तिगत धनबल से चुनाव लड़ सकें। उन्होंने कहा कि वे छोटे-छोटे चंदे के जरिए चुनाव लड़ना चाहते हैं और जनता का सहयोग चाहते हैं।
डॉ. कृष्ण ने विशेष रूप से कहा कि अगर कोई पूंजीपति उन्हें बड़ी रकम का चंदा देने आए, तो वे उसे स्वीकार नहीं करेंगे। उनका कहना है कि उन्हें केवल छोटे-छोटे चंदे चाहिए, जैसे 10, 20, 50, 100 या अधिकतम 500 रुपये तक के चंदे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बड़ी रकम का योगदान चुनाव में घूस के समान है और यह उनकी भावनाओं के खिलाफ है।
इससे पहले डॉ. गौतम कृष्ण बीडीओ के पद से त्यागपत्र देकर पिछली बार भी महिषी विधानसभा में चुनाव लड़ चुके हैं। उस चुनाव में वे राजद के सिम्बल पर मैदान में उतरे थे, लेकिन हार गए थे। इस बार फिर राजद ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें अपने सिम्बल पर चुनाव मैदान में उतारा है। डॉ. गौतम कृष्ण का यह तरीका और जनता से खुले तौर पर छोटे-छोटे चंदे की अपील करना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
महिषी विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी पूर्व बीडीओ डॉ० गौतम कृष्ण चुनाव लड़ने के लिए सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर आर्थिक मदद करने की गुहार लगा रहे हैं। बिहार के सहरसा जिले के महिषी विधानसभा का एक ऐसा महागठबंधन प्रत्याशी हैं जो चुनाव लड़ने के लिए अपना अकॉउंट नंबर सोशल मीडिया में शेयर कर आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं और साथ ही साथ वीडियो जारी कर जनता जनार्दन से आर्थिक मदद के लिए अपील कर रहे हैं। इस प्रत्याशी का नाम है डॉ० गौतम कृष्ण, जो बीडीओ के पद से त्यागपत्र देकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था।
जिसमें राजद ने अपने सिम्बल पर मैदान में उतरा था, हालांकि वह चुनाव हार गए थे। लेकिन इसबार फिर राजद ने पुनः भरोसा जताते हुए अपने सिम्बल पर मैदान में उतरा है। इसलिए पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं आर्थिक मदद को लेकर राजद प्रत्याशी डॉ गौतम कृष्ण ने कहा कि मैं एक गरीब कार्यकर्ता का बेटा हूँ, मेरी आर्थिक स्थिति उस रूप में नहीं है। मैं अपने धन बल और अपने सामर्थ से चुनाव लड़के जीत लूं। मैं छोटे छोटे चंदा का पैसा इकट्ठा कर चुनाव लड़ना चाहता हूं। उसमें सब लोगो का सहयोग चाहता हूं।
उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई ऐसा भी प्रस्ताव वाला आये और कहे में पूंजी पति हूँ पैसा वाला हूँ आपको पैसा देकर चुनाव लड़वाना चाहता हूं, मैं हाथ जोड़कर उनसे विनती करना चाहूंगा कि ऐसा पैसा हमे बिल्कुल नहीं चाहिये। क्योंकि चंदा मुझे चंदा के रूप में चाहिये। मैं यह भी आपलोगों से बिनती करता हूँ कि अगर आप चंदा देना चाहते हैं 100, 50, 200, 500 रुपया से ज्यादा मत दीजिये। मुझे 10 हजार, 20 हजार, 25 हजार, 50 हजार का चंदा नहीं चाहिये मुझे 10, रुपया, 20 रुपया, 50 रुपया,100 रुपया चाहिए, बहुत हो तो 500 रुपया चाहिए। ज्यादा पैसा का चंदा चंदा नहीं कहलाता है वह घुस कहलाता है।