ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी

Rohtas News: कार और बाइक की टक्कर में पत्नी की मौत, बाल-बाल बची पति की जान

Rohtas News: रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तुर्क बलिया में एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दारेखाप निवासी महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि उनके पति अनिल कुमार बाल-बाल बच गया है.

Rohtas News

12-May-2025 12:10 PM

By RANJAN KUMAR

Rohtas Road Accident: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्क बलिया गांव में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति हादसे में बाल-बाल बच गया। मृतका की पहचान रोहतास के दारेखाप, राजपुर निवासी सुशीला देवी के रूप में हुई है। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनिल कुमार अपनी पत्नी सुशीला देवी को बाइक से लेकर राजपुर से डेहरी ऑन सोन जा रहे थे। जैसे ही वे तुर्क बलिया के पास पहुंचे, एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सुशीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल कुमार को मामूली चोटें आईं।


मृतिका के पति अनिल कुमार ने बताया कि हम दोनों राजपुर से एक जरूरी काम के सिलसिले में डेहरी जा रहे थे। मैं बाइक चला रहा था और सुशीला पीछे बैठी थीं। अचानक तेज रफ्तार कार ने सामने से आकर हमारी बाइक को टक्कर मार दी। जब तक कुछ समझ पाते, सुशीला सड़क पर गिर चुकी थी और उसे बचाया नहीं जा सका। यह सब कुछ पल भर में हो गया।


हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार को रोक लिया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है। सुशीला देवी की मौत से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।