Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
30-Aug-2025 05:25 PM
By RANJAN
ROHTAS: रोहतास के नोखा में शनिवार को एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया लेकिन कुर्सियां खाली देखकर शिवहर की जेडीयू सांसद लवली आनंद भड़क गई। उन्होंने मंच से ही कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाने लगी। बिना भाषण दिए ही लवली आनंद कार्यक्रम छोड़कर चली गई।
बता दें कि एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को 11:30 बजे से शुरू हो हुआ। कार्यक्रम खत्म होते-होते 4 बज गए। तब तक सभी वक्ता अपनी-अपनी बातें रख रहे थे। मुख्य अतिथि होने के कारण सांसद लवली आनंद को सबसे अंत में बोलना था। इसी बीच कार्यकर्ताओं के लिए पंडाल के एक छोर पर भोजन शुरू कर दिया गया। ऐसे में लगभग सभी कार्यकर्ता पंडाल में कुर्सियां छोड़कर भोजन करने चले गए।
ऐसे में जब कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में जेडीयू सांसद लवली आनंद मंच पर लोगों को संबोधित करने पहुंची तो करीब तमाम कुर्सियां खाली देखकर वह नाराज हो गई। इसके लिए वह मंच से ही कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाने लगी। कहने लगी कि कई महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर वह यहां पहुंची है और यहां के कुव्यवस्था के कारण सारी कुर्सियां खाली है। उन्होंने बताया कि नोखा में पहले भी कई बड़ी-बड़ी सभाएं कर चुकी है। लेकिन यह स्थिति देखकर उन्हें काफी मायूसी हुई है। बाद में पूछने पर उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता एकजुट है।
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कुर्सियां खाली देखकर आयोजक पर नाराज हुईं लवली आनंद ने मंच से कहा कि हम लोग को बुलाते हैं। कुर्सियां खाली पड़ी हुई है और बीच में आप खाना का प्रायोजन भी रख देते हैं। खाना आप खिला देते उसके बाद ही आप कार्यक्रम रखते। मैं माफी चाहती हूं। अगर हम लोग यहां आते हैं तो बहुत सारा काम छोड़कर आते हैं। आप या तो खाना पहले खिला देते उसके बाद ही कार्यक्रम रखते। आप 11:00 बजे सभी को बुलाते हैं आप खाना खिलाने के बाद मीटिंग रखिये 2:00 बजे ही शुरू कीजिए। कार्यक्रम का समय सीमा निर्धारित कीजिए।