Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा UPI RULE : आज से बदल गए UPI के नियम, अब इतने रुपए तक कर सकेंगे पेमेंट; ज्वैलरी खरीदने की भी बढ़ी लिमिट Patna Train News: पटना में बड़ा रेल हादसा टला, खुलने के साथ ही दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन; यात्रियों में मचा हड़कंप Patna Train News: पटना में बड़ा रेल हादसा टला, खुलने के साथ ही दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन; यात्रियों में मचा हड़कंप BIHAR NEWS : पटना में सड़क पर उतरे हजारों युवा, दारोगा भर्ती को लेकर हो रहा प्रदर्शन; परीक्षा कैलेंडर की भी मांग Bihar News: 'टैक्स' भी नहीं ले पा रही बिहार सरकार ! OGRAS सिस्टम हफ्ते भर से खराब..ऑनलाइन टैक्स भुगतान बंद, लोग परेशान...जिम्मेदार अफसरों को मतलब नहीं Bihar News: बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा’ गिरिराज सिंह का तेजस्वी पर तीखा हमला BIHAR NEWS : “सनातन जोड़ो यात्रा” के तीसरे चरण का भव्य आयोजन, राजकुमार चौबे बोले - अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित होगा बक्सर
15-Sep-2025 09:25 AM
By First Bihar
Bihar News: रोहतास जिले के सासाराम में जेम्स इंग्लिश स्कूल के नाम पर चल रही एक काली साजिश ने पूरे बिहार को हिलाकर रख दिया है। यहां ट्रेनिंग के नाम पर गरीब बच्चों को लुभाकर धर्मांतरण का खेल चल रहा था, और सबसे सनसनीखेज खुलासा तो एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का है। जिला बाल कल्याण समिति की जांच रिपोर्ट ने इस स्कूल से जुड़े जेम्स टेलरिंग इंस्टीट्यूट पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समिति ने अपनी रिपोर्ट भारत सरकार के गृह सचिव, जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों को भेजी है, जिसमें उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश की गई है। यह मामला 8 सितंबर 2025 को समिति के दौरे से शुरू हुआ, जब इंद्रपुरी थाने के अनुरोध पर जांच शुरू की गई थी।
समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार, सदस्य ददन पांडेय, गायत्री कुमारी और प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी प्रशांत सिंह विष्ट ने इंद्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी के साथ इंस्टीट्यूट का दौरा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सिलाई ट्रेनिंग के बहाने गरीब परिवारों के बच्चों को रखा जाता था। लेकिन नामांकन रजिस्टर, दैनिक उपस्थिति पंजी जैसी बुनियादी चीजें गायब थीं। सिर्फ एक पेज पर 15 लड़कियों के नाम लिखे थे जो सबूत के तौर पर पेश किया गया। यह संस्थान 2003 से चल रहा है, लेकिन नामांकन का आधार, अनुमति और नियमित जांच का कोई प्रमाण नहीं मिला। संचालक के बारे में कहा गया कि वे बाहर हैं। जांच के दौरान एक लड़की की जोरदार रोने की आवाज कमरे के बाहर सुनाई दी, जिसे दो लोग पकड़कर ले जा रहे थे। कर्मचारी ने पहले कहा कि पेट दर्द है, फिर बताया कि 'वह ऐसे ही करती रहती है'। थानाध्यक्ष और सदस्य गायत्री कुमारी ने लड़की को ऊपर जाकर देखा, तो पता चला कि उसे पीटा जा रहा था। गंभीर हालत में रेस्क्यू कर डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन इलाज से मना कर दिया। बाद में महिला परामर्शी से बात पर खुलासा हुआ कि चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। मेडिकल जांच के बाद लड़की को कैमूर के बालिका गृह भेज दिया गया।
इसके अलावा, गयाजी की एक किशोरी 27 अगस्त से लापता थी, जिसकी मां ने 30 अगस्त को इंद्रपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। 9 सितंबर को समिति ने इंस्टीट्यूट से सात अन्य लड़कियों को मुक्त कराया, जिन्हें बालिका गृह भेजा गया। रिपोर्ट में कई लड़कियों के बयान दर्ज हैं, जिनमें नामांकन फॉर्म के कॉलमों से धर्मांतरण की साजिश साफ झलकती है। गरीब बच्चों को मुफ्त ट्रेनिंग का लालच देकर धार्मिक रूपांतरण कराया जा रहा था। सासाराम के एसपी रौशन कुमार ने कहा कि डीएम स्तर से जांच टीम गठित होगी, और रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई होगी।
यह मामला न सिर्फ स्थानीय स्तर पर हलचल मचा रहा है, बल्कि केंद्र तक पहुंच चुका है। गृह सचिव को भेजी रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि संस्थान की पूरी जांच जरूरी है, क्योंकि यहां बच्चों का शोषण व्यवस्थित तरीके से हो रहा था। रोहतास डीएम ने भी मामले को गंभीरता से लिया है, और जल्द ही विशेष टीम का गठन होगा। गरीब परिवारों के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, वे ट्रेनिंग के नाम पर फंसाए गए। पुलिस और प्रशासन अब संचालक की तलाश में जुटे हैं जो फरार बताए जा रहे हैं।